भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 14 पर पहुंच गयी है. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गयी है. कोविड-19 महामारी से भोपाल में यह पहली मौत हुई है.
Also Read: इंदौर में 10 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार, दवा दुकानदार की अचानक मौत
जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि यह व्यक्ति हाल ही में कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया था और उसकी भोपाल के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार देर रात को मौत हो गयी. निजी अस्पताल के डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि मृतक व्यक्ति थोक सब्जी बाजार में चौकीदार का काम करता था. वह लम्बे समय से अस्थमा की बीमारी से भी पीड़ित था.
प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 14 हो गयी है. इनमें इंदौर के नौ, उज्जैन के दो और भोपाल, खरगोन और छिंदवाड़ा के एक-एक मरीज शामिल हैं. भोपाल में कोरोना वायरस के 23 नये संक्रमितों सहित प्रदेश में 36 नये मामले आने के बाद रविवार को प्रदेश में कुल 215 मरीज कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं.
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल 215 लोग कोरोना वायरस की महामारी से संक्रमित पाये गये हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 135 मरीज इंदौर के हैं. इनके अलावा भोपाल में 40, मुरैना में 12, जबलपुर में आठ, उज्जैन में सात, खरगोन में चार, बड़वानी में तीन, शिवपुरी, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में दो-दो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से नौ मरीज अब तक स्वस्थ हो गये हैं.
इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 53 वर्षीय महिला और 50 वर्षीय पुरुष ने रविवार को दम तोड़ दिया. शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 53 वर्षीय महिला ने मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में आखिरी सांस ली. वह सांस लेने में तकलीफ, सर्दी और बुखार की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती में हुई थी. उसे मधुमेह और अन्य बीमारियां भी थीं.
Also Read: Coronavirus Viral Video: कोरोना संक्रमित की जांच करने आये डॉक्टरों पर पथराव, भीड़ ने दौड़ाया
अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय पुरुष ने शहर के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह पिछले 10 दिन से सांस लेने में तकलीफ, खांसी और बुखार से परेशान था. वह उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) से भी पीड़ित था. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले दोनों मरीजों ने पिछले दिनों कोई यात्रा नहीं की थी. अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि वे किस कोरोना वायरस संक्रमित के मरीज के संपर्क में आये थे.