कूनो में अचानक कैसे हो गई चीता ‘उदय’ की मौत, एक दिन पहले पूरी तरह था स्वस्थ
मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लाये गये चीता उदय 23 अप्रैल को सिर झुकाकर सुस्त और अस्वस्थ हालत में बैठा था. जब वन्य कर्मी उसके समीप गये तो वो उठकर लड़खड़ाते हुए चलने लगा. इसके बाद उसका काफी इलाज किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीते की मौत हो गयी है. मरने वाले चीते का नाम उदय था. उदय की मौत के बाद वन्य अधिकारी उसके मौत की जांच में जुट गये हैं. अधिकारी ने बताया कि मृत चीता उदय की उम्र छह साल थी. गौरतलब है कि कूनो नेशनल पार्क में अब से कुछ ही दिनों पहले मादा चीता शासा की मौत हो गयी थी. जिसके बाद अब ‘चीता प्रोजेक्ट’ को एक और झटका लगा है.
कूनो नेशनल पार्क में दूसरे चीता उदय की मौत पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने खुद आश्चर्य जताया है. उन्होंने कहा कि जिस चीते की पहले मौत हुई थी, वह यहां आने से पहले ही बीमार था, उसे किडनी की समस्या थी. लेकिन दूसरा चीता की मौत बहुत ज्यादा दुखद है. हम उसकी मौत के पीछे का कारण जानना चाहते हैं.
#WATCH| Bhopal, MP: "No, I have no doubt, Cheetahs will survive, there is no issue. The Cheetah that died earlier was sick before it was relocated here, it had kidney problem. But we want to know the cause behind the death of this 2nd Cheetah….": JS Chauhan, Principal Chief… pic.twitter.com/NVxIFMiQpe
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 24, 2023
तमाम इलाज के बाद भी नहीं बचा ‘उदय’: मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लाये गये चीता उदय 23 अप्रैल को सिर झुकाकर सुस्त और अस्वस्थ हालत में बैठा था. जब वन्य कर्मी उसके समीप गये तो वो उठकर लड़खड़ाते हुए चलने लगा. सबसे बड़ी बात की एक दिन पहले की निगरानी में उदय स्वस्थ पाया गया था. वहीं, चीते की बीमार पड़ने की सूचना वन्य प्राणी चिकित्सकों को दी गयी, जिसके बाद वहां पहुंची टीम न हर तरीके से उसकी इलाज किया.
Also Read: महाविकास अघाड़ी महागठबंधन में फूट! NCP चीफ शरद पवार और संजय राउत के अलग बोल
वन्य प्राणी चिकित्सा टीम ने सुबह करीब 11 बजे चीता को बेहोश करने के बाद उसका उपचार शुरू किया था. चीता के स्वास्थ्य को देखते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में आगे की उपचार और निगरानी के लिए रखने का फैसला लिया गया. लेकिन शाम 4 बजे चीता उदय की मौत हो गयी. नर चीता की मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.