13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoronavirusPandemic: ‘मैं समाज का दुश्मन हूं’, MP,UP पुलिस का अनोखा अभियान

CoronavirusPandemic : देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पूरे देश में अबतक 415 लोग संक्रमित हैं, उसमें महाराष्‍ट्र में अकेले 67 मामले सामने आये हैं. देश में अबतक कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

भोपाल : देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पूरे देश में अबतक 415 लोग संक्रमित हैं, उसमें महाराष्‍ट्र में अकेले 67 मामले सामने आये हैं. देश में अबतक कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं कोरोना के कारण देश में लगभग सभी राज्‍यों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. हालांकि लॉकडाउन के बावजूद लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे और सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए अनोखा तरीका अपना लिया है. ऐसे लोगों को पुलिस हाथ में पोस्‍टर थमा रही है और पोस्‍टर के साथ फोटो भी ले रही है.

पुलिस की ओर से जो लोगों को पोस्‍टर थमायी जा रही है, उसमें लिखा है मैं समाज का दुश्‍मन हूं. दरअसल मध्य प्रदेश के मंदसौर में घर से निकल रहे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस ‘मैं समाज का दुश्मन हूं’ लिखे पोस्टर के साथ फोटो ले रही है. मालूम हो यहां धारा 144 लागू है. पुलिस इसका का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस (नोवेल कोविड-19) के खतरे के मद्देनजर मध्यप्रदेश में 35 से अधिक जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के छह मामलों की पुष्टि हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलों में लॉकडाउन की अवधि 72 घंटे से लेकर तीन अप्रैल तक है तथा अधिकांश जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है.

उन्होंने बताया कि राज्य राजधानी भोपाल, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, भिंड, शहडोल, अलीराजपुर, देवास, नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, जबलपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, विदिशा, उमरिया, होशंगाबाद, अनूपपुर और अशोक नगर में लॉकडाउन घोषित किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि इन सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू की गई है. इस बीच, प्रदेश के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित छह मरीजों की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि जबलपुर में पांच कोरोना पीड़ित मरीज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर 4,000 से अधिक लोगों के संपर्क में आए हैं.

इन सभी लोगों को प्रोटोकॉल के अनुसार अलगाव में रहने की सलाह दी गई है. भनोत ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए इस वक्त जनता का सहयोग बहुत जरुरी है. प्रदेश में कोरोना से पीड़ित छह लोगों में से पांच जबलपुर के हैं जबकि एक भोपाल का है. कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोड़े ने मीडिया और लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित व्यक्तियों की पहचान उजागर न करें क्योंकि इससे उन पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा.

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश से अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 75 लोगों के नमूने जांच के लिए विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं. इनमें से छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 48 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है तथा 21 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें