भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सीहोर में जनजातीय लोगों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि आपको पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाऊंगा. सीहोर में जनजातीय लोगों को वनाधिकार पट्टों का वितरण करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीबों के लिए ही सरकार होती है.
गरीबों के लिए ही तो सरकार होती है। गरीब आदिवासियों को अगर पट्टा किसी ने दिया है तो भाजपा सरकार ने दिया है। जिनके दिसंबर 2006 के पहले से कब्जे़ हैं सबको पट्टा देने का काम किया जाएगा: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान, सीहोर में जनजातीय लोगों को वनाधिकार पट्टों का वितरण करते हुए pic.twitter.com/yz2qlnDehL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2020
उन्होंने कहा कि ”गरीबों के लिए ही तो सरकार होती है. गरीब आदिवासियों को अगर पट्टा किसी ने दिया है, तो भाजपा सरकार ने दिया है. जिनके दिसंबर 2006 के पहले से कब्जे हैं, सबको पट्टा देने का काम किया जायेगा.”
उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल में कांग्रेस की सरकार ने जनजातीय भाइयों और बहनों पर बड़ा अत्याचार किया था. इनकी जमीनें छीनने की कोशिश हो रही थी. मुकदमों में फंसाया गया. ट्रैक्टर पकड़े गये. बीजेपी ने उस अन्याय को दूर किया है.
मुख्यमंत्री ने जनजातीय बहनों-भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाऊंगा और सिंचाई की भी समुचित व्यवस्था करूंगा. आप मेरे लिए जनता नहीं, मेरा परिवार हैं. आप मेरे हृदय में बसते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि अब फसल बीमा का मुआवजा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिया जायेगा. आपको भी फलने-फूलने का हक है. मध्य प्रदेश सरकार आपके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.