लव-जिहाद पर पंकजा मुंडे का बड़ा बयान, अगर प्यार शुद्ध है तो इसका सम्मान होना चाहिए, चुनाव में जीत का किया दावा
एमपी में लव जिहाद मामले पर एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने कहा है कि अगर प्यार शुद्ध है, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन अगर कड़वाहट और साजिश है तो इसे अलग नजरिए से देखा जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने दावा किया विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी जीतकर सत्ता में वापस आएगी.
मध्यप्रदेश में धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा गरमाता जा रहा है. इसी को लेकर बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने कहा है कि अगर प्यार शुद्ध है, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन अगर कड़वाहट और साजिश है तो इसे अलग नजरिए से देखा जाना चाहिए. बता दें, जबलपुर में पत्रकारों से बात करने के दौरान बीजेपी एक सवाल के जवाब में पंकजा मुंडे ने कहा कि दो लोग अगर प्यार से एक साथ आए हैं तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन इसमें किसी किस्म की साजिश नहीं होनी चाहिए.
चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार
भारतीय जनता पार्टी की सचिव पंकजा मुंडे ने कहा है कि बीजेपी प्रदेश में चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने दावा किया विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी जीतकर सत्ता में वापस आएगी. गौरतलब है कि इसी साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है. बीजेपी अभी से ही जीत का दावा कर रही है. जबलपुर में भी उन्होंने प्रदेश के लोगों से सरकार के कामों की खूब तारीफ की.
सीएम शिवराज सिंह की तारीफ
बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहना योजना की भी जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि राज्य की करीब सवा करोड़ महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कदम प्रशंसा योग्य है. पंकजा मुंडे ने यह भी कहा कि अभी वो सरकार में मंत्री नहीं हैं, लेकिन बतौर बीजेपी में सचिव वो पार्टी के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वो अपने दिवंगत पिता गोपीनाथ मुंडे के पदचिन्हों पर चलकर बीजेपी की सेवा कर रही हैं.
भाषा इनपुट के साथ