International Women’s Day : महिला कांस्टेबल मीनाक्षी वर्मा एक दिन के लिए बनी मध्य प्रदेश की गृह मंत्री, जनता की समस्याओं पर दिए जरूरी निर्देश
International Women's Day मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के मौके पर सोमवार को महिला कांस्टेबल मीनाक्षी वर्मा को अपनी कुर्सी संभालने का मौका दिया. शिवराज सिंह चौहान सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जहां नारी का सम्मान है, वहां संस्कृति का उत्थान है. मैंने उन्हें अपना स्थान देकर संदेश दिया है कि आप अपार शक्ति की भंडार हैं.
International Women’s Day मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के मौके पर सोमवार को महिला कांस्टेबल मीनाक्षी वर्मा को अपनी कुर्सी संभालने का मौका दिया. शिवराज सिंह चौहान सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जहां नारी का सम्मान है, वहां संस्कृति का उत्थान है. मैंने उन्हें अपना स्थान देकर संदेश दिया है कि आप अपार शक्ति की भंडार हैं.
Madhya Pradesh: Woman constable Meenakshi Verma took charge as state home minister for a day today.
"I have given my chair to Meekankshi for the day on the occasion of #InternationalWomensDay," State Home Minister Narottam Mishra says. pic.twitter.com/zBD722giKd— ANI (@ANI) March 8, 2021
जानकारी के मुताबिक, महिला कांन्स्टेबल मीनाक्षी वर्मा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सम्मानित करते हुए अपनी सीट पर बैठाया. इस दौरान मीनाक्षी वर्मा ने नरोत्तम मिश्रा की तरह जनता की समस्या को सुनकर ओएसडी को कार्रवाई के दिशा-निर्देश भी दिए.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मीनाक्षी वर्मा के लिए यह सबसे बड़ा सम्मान था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना की तरह गृह मंत्री के बंगले पर कई लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. आज जब नरोत्तम मिश्रा अपनी सीट पर मौजूद नहीं मिले तो लोग हैरान हुए. दरअसल, गृह मंत्री की सीट पर महिला कॉन्सटेबल को देखकर वे चौंक गए. हालांकि, जब उन्हें पता चला कि आज नरोत्तम मिश्रा की जगह महिला कॉन्स्टेबल उनका काम करेंगी तो वे सामान्य हुए. इसके बाद लोगों ने अपनी समस्याओं को मीनाक्षी को बताया. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा आमजन की तरह कुर्सी पर बैठे हुए थे. जो शिकायतें मीनाक्षी के पास से फॉरवर्ड हो कर आ रही थीं उन्हें देख भी रहे थे.
Also Read: Batla House Encounter Case : पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या मामले में आतंकी आरिज खान दोषी करार, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सुनाया फैसलाUpload By Samir Kumar