मध्यप्रदेश: जबलपुर के निजी अस्पताल में लगी आग, 10 की मौत, मुख्यमंत्री ने 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा की

अस्पताल में आग कैसे लगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. लेकिन आग भीषण है और अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 5:21 PM

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आज एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में आग लग गयी, जिससे 10 लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में हुई है. आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर दमकल पहुंच गये हैं. इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक

अस्पताल में आग कैसे लगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. लेकिन आग भीषण है और अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताया है और मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.


10-10 लाख मुआवजे की घोषणा

जबलपुर के अस्पताल में लगी आग में मारे गये लोगों के परिजनों की सहायता के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. वहीं घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के सहायता की घोषणा की गयी है.


बचाव कार्य जारी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस हादसे से निपटने के लिए प्रशासन चौकस है और बचाव कार्य जारी है. अभी तक 10 लोगों के मौत की दुखद सूचना सामने आयी है. वहीं जबलपुर के सिटी एसपी अखिलेश गौड़ ने कहा कि यह भीषण दुर्घटना है. हमारे लोग अस्पताल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं.

कमलनाथ ने जताया शोक

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी जबलपुर दुर्घटना पर शोक ज़ताया है और मारे गये लोगों के प्रति अपनी संवेदना जतायी है. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version