MP Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी ने BJP उम्मीदवार मधु वर्मा के साथ ये क्या किया! देखें VIDEO
MP Election 2023 : जीतू पटवारी अचानक बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा के पास पहुंचे और उनके चरण स्पर्श करते हुए कहा कि मुझे आशीर्वाद दो... जा कहां रहे हो...इस पर वर्मा ने पटवारी को जवाब दिया कि आशीर्वाद तो जनता देगी. देखें ये वायरल वीडियो
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद उम्मीदवार अपने क्षेत्र में एक्टिव नजर आ रहे हैं. इस बीच इंदौर की राऊ विधानसभा सीट की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. दरअसल नामांकन दाखिल कर लौट रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार मधु वर्मा गुरुवार को एक पल को सकपका गए, जब उनके मुख्य चुनावी प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सार्वजनिक तौर पर उनके पैर छुआ और उनका आशीर्वाद मांग लिया. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आज इंदौर में स्वस्थ लोकतंत्र की शानदार तस्वीर देखने को मिली राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी ने भाजपा के राऊ से प्रत्याशी मधु वर्मा के पैर पड़ कर आशीर्वाद लिया । pic.twitter.com/CJf9FjFbyL
— MISSON MP ELECTION (@Nai_yatra) October 26, 2023
चश्मदीदों के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा जिनकी उम्र 71 साल है, जब जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर समर्थकों के साथ लौट रहे थे, तब सामना होने पर जीतू पटवारी (49) अचानक उनके पास पहुंचे और उनके चरण स्पर्श करते हुए कहा कि मुझे आशीर्वाद दो… जा कहां रहे हो…इस पर वर्मा ने पटवारी को जवाब दिया कि आशीर्वाद तो जनता देगी. आपने 10 साल तक (विधायक के रूप में) काम किया है. आप जनता के पास जाकर जरा अपने काम तो बताने का काम करें…
कांग्रेस ने राऊ क्षेत्र से लगातार चौथी बार मैदान में है जीतू पटवारी
आपको बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी ने भी गुरुवार को ही पर्चा भरा. राज्य की पिछली कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पटवारी को कांग्रेस ने राऊ क्षेत्र से लगातार चौथी बार मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष वर्मा को इस सीट पर सतत दूसरी बार टिकट दिया है. पटवारी ने वर्ष 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान वर्मा को राऊ क्षेत्र में 5,703 मतों के नजदीकी अंतर से पराजित किया था.
Also Read: MP Election 2023 : मध्य प्रदेश चुनाव हुआ रोचक, इन सीटों पर रिश्तेदारों के बीच मुकाबला
2008 से लेकर 2018 के बीच तीन बार हुए चुनाव
इस सीट की बात करें तो इसपर साल 2008 से लेकर 2018 के बीच तीन बार चुनाव हुए हैं. 2008 के चुनावों में पटवारी को बीजेपी उम्मीदवार जीतू जिराती के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं 2013 और 2018 के चुनावों में पटवारी ने लगातार दो बार जीत हासिल की इंदौर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को समेटने वाली राऊ सीट पर करीब 3.56 लाख मतदाता 17 नवंबर को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
भाषा इनपुट के साथ