कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक महिला उम्मीदवार पर की विवादास्पद टिप्पणी, बोले शिवराज माफी मांगें
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj S Chouhan) ने कहा है कि वे कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के एक बयान के खिलाफ कल सुबह 10 से 12 बजे तक मौन विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने भाजपा नेत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहकर उनका अपमान किया है, उन्हें अपने बयान पर शर्म आना चाहिए.
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के एक बयान के खिलाफ कल सुबह 10 से 12 बजे तक मौन विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा नेत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहकर उनका अपमान किया है, उन्हें अपने बयान पर शर्म आना चाहिए.
I'll observe 'silent protest' tomorrow for two hours from 10 am to 12 noon, against former Madhya Pradesh CM & Congress leader Kamal Nath's remarks wherein he referred to BJP leader Imarti Devi as "item". He should be ashamed of his statement: Madhya Pradesh CM Shivraj S Chouhan pic.twitter.com/Cl71BIPe7Q
— ANI (@ANI) October 18, 2020
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि नवरात्रि के मौके पर एक महिला का अपमान पूरी नारी जाति का अपमान है. इसके लिए उन्हें ना सिर्फ इमरती देवी से बल्कि पूरी नारी जाति से माफी मांगनी चाहिए.
गौरतलब है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए डबरा में प्रचार कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र राजेश के पक्ष में प्रचार करते हुए भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. गौरतलब है कि इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आयी हैं.
Also Read: शशि थरूर के बयान पर घमासान, संबिता पात्रा ने राहुल को कहा-राहुल लाहौरी…
ज्योतिरादित्या सिंधिया की कट्टर समर्थक हैं इमरती देवी
इमरती देवी के अपमान पर ज्योतिरादित्या सिंधिया ने ट्वीट कर कमलनाथ पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक दलित महिला के खिलाफ जो बेहद गरीब से संघर्ष कर यहां तक पहुंची हैं, उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने वाले नेता को सबक सिखाने की जरूरत है.
Posted By : Rajneesh Anand