Loading election data...

Kamal Nath: कमल नाथ के बेटे नकुल ने सीएम मोहन यादव का क्यों किया स्वागत? 1500 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के अगले राजनीतिक कदम पर संशय के बीच, उनके गढ़ छिंदवाड़ा जिले से पार्टी के कई नेता बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये.

By ArbindKumar Mishra | February 23, 2024 4:22 PM

Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच उनके बेटे नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत किया और बीजेपी की प्रशंसा भी की. मध्य प्रदेश कांग्रेस को इस बीच तगड़ा झटका भी लगा, जब 1500 नेता एक साथ बीजेपी में शामिल हुए.

Kamal Nath के गढ़ छिंदवाड़ा से कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के अगले राजनीतिक कदम पर संशय के बीच, उनके गढ़ छिंदवाड़ा जिले से पार्टी के कई नेता बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये. बीजेपी में उनका स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कई लोग चिंतित महसूस कर रहे हैं और वे आने वाले दिनों में बीजेपी में शामिल होंगे. यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसियों में प्रदेश कांग्रेस महासचिव उज्ज्वल सिंह चौहान, पार्षद, सरपंच, जनपद सदस्य और कार्यकर्ता शामिल थे.

नकुल नाथ ने सीएम मोहन यादव का किया स्वागत

कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम मोहन यादव का स्वागत कमल नाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ ने किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा, राज्य की बीजेपी सरकार छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में सुविधाओं में सुधार करेगी. साथ ही राज्य के किसानों की मदद करेगी.

Kamal nath: कमल नाथ के बेटे नकुल ने सीएम मोहन यादव का क्यों किया स्वागत? 1500 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल 2

नकुल नाथ ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

Kamal Nath के बेटे नकुल नाथ ने बीजेपी की तारीफ के साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए. नकुल कमल नाथ ने सीएम मोहन यादव के छिंदवाड़ा पहुंचने से पहले ट्वीट किया था और लिखा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेरे संसदीय क्षेत्र छिंगवाड़ा आ रहे है, मैं छिंगवाड़ा की जनता की ओर से आपका स्वागत करता हूं और आपसे निवेदन करता हूं कि आप छिंगवाड़ा मेडिकल कॉलेज जाकर कार्य की गति देखे, जो कॉलेज आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो जाना था, भाजपा सरकार ने उसका फंड रोककर न सिर्फ हॉस्पिटल का कार्य रोका बल्कि हजारों लोगों को बेहतर उपचार से वंचित रखा. आपसे मेरा निवेदन है, अस्पताल का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने एवं कटे हुए बजट को पुनः स्वीकृत करें . इसके साथ ही छिंगवाड़ा यूनिवर्सिटी में भी व्यवस्थाओं का अभाव है, जिससे छात्र परेशान है एवं जिले के अनेकों किसानों ने अतिवृष्टि से अपनी फसल खोई है. आप जल्द से जल्द इन महत्वपूर्ण मांगों पर अमल करेंगें ऐसी अपेक्षा करता हूं.
पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता के बीजेपी में शामिल होने पर बोली कांग्रेस- पार्टी भगोड़ों से प्रभावित नहीं होती
कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भगोड़ों से प्रभावित नहीं होती है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद बख्शी ने कहा कि अगर कुछ कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों में चले जाते हैं तो पार्टी और संगठन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

छिंदवाड़ा से नौ बार जीत चुके हैं कमल नाथ

छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व पूर्व में नौ बार कमल नाथ ने किया है , लेकिन वर्तमान में यह सीट उनके बेटे नकुल नाथ के पास है. यह एकमात्र ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जिसे भाजपा 2019 के चुनावों में कांग्रेस से छीनने में विफल रही. उस चुनाव में भाजपा ने 29 में से 28 सीट जीतकर मध्य प्रदेश में जीत हासिल की.

Next Article

Exit mobile version