राहुल गांधी की भारत यात्रा से ज्यादा भीड़ मेरी रैलियों में जुटती है, कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ का बयान
नकुलनाथ के इस बयान का वीडियो भाजपा के कई नेताओं ने शेयर किया है. इस वीडियो में नकुलनाथ यह कहते नजर आ रहे हैं कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में जो भारत जोड़ो यात्राएं कीं उनसे अधिक भीड़ उनकी रैली में शामिल हुई थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संकटमोचक माने जाने वाले कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे पार्टी के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गयी है. नकुलनाथ ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से अधिक उनकी रैली में भीड़ जुटती है.
भाजपा नेताओं ने शेयर किया वीडियो
नकुलनाथ के इस बयान का वीडियो भाजपा के कई नेताओं ने शेयर किया है. इस वीडियो में नकुलनाथ यह कहते नजर आ रहे हैं कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में जो भारत जोड़ो यात्राएं कीं उनसे अधिक भीड़ उनकी रैली में शामिल हुई थी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा भीड़ मेरी उपयात्रा में थी :नकुल नाथ
There is more crowd in my yatra than @RahulGandhi ‘s Bharat Jodo Yatra : Kamal Nath’s son
When Congress leaders don’t consider him a leader how will other allies & India take him seriously? pic.twitter.com/oiZHrp6TVa
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 20, 2022
राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल
भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता नकुलनाथ के बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया में लिखा है कि जब खुद कांग्रेसी ही राहुल गांधी को महत्व नहीं देते तो फिर दूसरे उन्हें कैसे गंभीरता से लेंगे और भारतीय कैसे उनपर भरोसा करेंगे.
छिंदवाड़ा से सांसद हैं नकुलनाथ
नकुल नाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमल नाथ के बेटे हैं. वे छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर यह अजीबोगरीब टिप्पणी परासिया में की, जहां उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में थे शामिल
गौरतलब है कि राहुल गांधी बमुश्किल 15 दिन पहले मध्यप्रदेश में थे और नकुल नाथ उनके साथ कई यात्राओं में शामिल भी हुए थे. नकुल नाथ के इस बयान से पार्टी पसोपेश में है. कमलनाथ कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं और पार्टी उनपर पूरा भरोसा करती है. ऐसे में नकुल नाथ का यह बयान उनके लिए भी असमंजस की स्थिति उत्पन्न करेगा.
Also Read: जहरीली शराब पर संसद में संग्राम, चिराग पासवान की मांग- बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन