15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार पर कमलनाथ ने कसा तंज, कहा- यह सौदे की सरकार है

Madhya Pradesh news, Ratlam News : प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिपरिषद के विस्तार पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने कड़ा प्रहार किया है. साथ ही कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गये ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को मंत्रिपरिषद में जगह मिलने पर तंज भी कसा है.

Madhya Pradesh news, Ratlam News : रतलाम (मध्य प्रदेश) : प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिपरिषद के विस्तार पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने कड़ा प्रहार किया है. साथ ही कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गये ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को मंत्रिपरिषद में जगह मिलने पर तंज भी कसा है. रतलाम जिले के सैलाना में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे सौदे की सरकार और मंत्रिपरिषद दोनों बताया.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मंत्रिपरिषद का गठन भाजपा का अंदरूनी मामला है. लेकिन, यह सौदे की सरकार है और सौदे की मंत्रिपरिषद है. उन्होंने कहा कि 33 मंत्रियों में से 14 मंत्री ऐसे हैं, जो वर्तमान में विधायक भी नहीं हैं. यह सौदा नहीं है तो और क्या है?

कमलनाथ ने कहा कि ये भाजपा नेता मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं. प्रदेश का अपमान पूरे देश भर में हो रहा है. किस प्रकार की राजनीति और खिलवाड़ प्रजातंत्र के साथ मध्यप्रदेश में हो रहा है? उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति हमारे प्रदेश में कभी नहीं हुई.

Also Read: सबसे ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान में मिला मुफ्त अनाज का लाभ, गोवा और तेलंगाना में कोई लाभार्थी नहीं

भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘टाइगर अभी जिंदा है’ वाले बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कौन सा टाइगर जिंदा है? पेपर का (कागजी) टाइगर जिंदा है या सर्कस का टाइगर जिंदा है. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कहा कि हमारे देश में टाइगर के साथ-साथ तरह-तरह के घोड़े भी होते हैं. एक शादी का घोड़ा होता है, जो सज-सजाकर शादी में नाचने जाता है और एक रेस का घोड़ा होता है. इसी प्रकार कई तरह के टाइगर भी होते हैं.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिवंगत प्रभु दयाल गहलोत की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi), मुख्यमंत्री चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं महाराजा नहीं हूं. मैं मामा नहीं हूं. मैंने कभी चाय नहीं बेची. मैं तो बस कमलनाथ हूं.

उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं. मैं ना तो टाइगर हूं और ना पेपर टाइगर हूं. अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी, कौन क्या है? उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला जारी रखते हुए कहा कि शिवराज सिंह जी जहां भी जायेंगे, वहां कोई न कोई एलान और कोई न कोई झूठी घोषणा जरूर करेंगे. वो फिर से प्रचार-प्रसार की राजनीति करेंगे.

उन्होंने कहा कि सीएम चौहान प्रदेश की जनता के लिए बड़े- बड़े एलान करेंगे. कहेंगे हम मजदूरों को इतना पैसा दे रहे हैं, लेकिन, हम सबने देखा है कि लॉकडाउन (Lockdown in Madhya pradesh) के दौरान कैसे प्रवासी मजदूर भटकते रहे. किसी को कुछ पैसा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि आज जनता समझदार है. मध्य प्रदेश की सीधी-सादी जनता इनको हमेशा के लिए घर बैठायेगी.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें