MP में दोबारा लागू होगा Lockdown? कोरोना के बढ़ते मामले के बीच गृहमंत्री ने दिए ये ‘संकेत’
Lockdown in mp, shivraj cabinet expansion : कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगाने की चर्चा जोर पकड़ रही है. बताया जा रहा है कि सरकार कटेंनमेंट इलाकों में लॉकडाउन लगा सकती है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कोरोना की तैयारी को लेकर मीडिया से बातचीत की है.
MP News : कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगाने की चर्चा जोर पकड़ रही है. बताया जा रहा है कि सरकार कटेंनमेंट इलाकों में लॉकडाउन लगा सकती है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कोरोना की तैयारी को लेकर मीडिया से बातचीत की है.
पत्रकारोंं से बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य में जहां कोरोना पांव फैला रहा है, वहां पर छोटे छोटे क्षेत्रों में बांटा जाएगा. इसके बाद उन इलाकों में पाबंदी लगाई जाएगी. वहीं पूर्ण लॉकडाउन पर नरोत्तम मिश्रा ने कुछ नहीं कहा.
कमलनाथ पर साधा निशाना- राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. मिश्रा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ता असमंजस में है. कमलनाथ जी अब धीरे-धीरे वार्षिक हो जाएंंगे. कमलनाथ जी मध्यप्रदेश छोड़कर अब दिल्ली जाएंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार पर दिया ये बड़ा बयान- नरोत्तम मिश्रा ने पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच हुई बातचीत पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात है.
इससे पहले, सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुए मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगने लगी थी. हालांकि अभी तक कैबिनेट विस्तार पर बातचीत फाइनल नहीं हुई है.
Posted By : Avinish Kumar mishra