Lok Sabha Election 2024: दिल का दौरा पड़ने से BSP उम्मीदवार का निधन, MP में इस सीट पर चुनाव स्थगित

Lok Sabha Election 2024:मध्य प्रदेश के बैतूल से बीएसपी उम्मीदवार अशोक भलावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उनके निधन के बाद बैतूल सीट में चुनाव की तारीख में बदलाव किया जाएगा.

By Pritish Sahay | April 9, 2024 8:30 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल से बीएसपी उम्मीदवार अशोक भलावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें आज यानी मंगलवार को सीने में दर्द उठा था. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अशोक भलावी बीएसपी के नेता थे. पार्टी ने उन्हें बैतूल लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार कल यानी बुधवार को उनके गृह ग्राम सोहागपुर में किया जाएगा.

टल जाएगी चुनाव की तारीख
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैतूल सीट में चुनाव की तारीख में बदलाव किया जाएगा. जिले के कलेक्टर ने बताया कि उनके निधन की खबर निर्वाचन आयोग को बता दी गई है. माना जा रहा है कि चुनाव को फिलहाल टाला गया है. इस सीट से आयोग चुनाव की नई तारीख का ऐलान करेगा. बता दें बैतूल में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना था. 

Exit mobile version