Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में चार चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा वोटर तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव चार चरणों में पूरा हो रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज यानी मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए चुनाव को लेकर कई जानकारी साझा की.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पूरे देश में चुनावी तैयारी जोर-शोर से हो रही है. पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि 18वीं लोकसभा चुनाव सात चरणों में पूरा होगा. पहले फेज का चुनाव 19 अप्रैल को होगा वहीं सातवें चरण का चुनाव 1 जून होगा. वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में हो रहा है. मध्य प्रदेश में चार चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मीडिया से बात करते हुए राज्य में कुल वोटरों की संख्या, लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ की संख्या जैसी कई बातों की जानकारी दी.
चार चरणों में होगा मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव
राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 6 सीटों के लिए है. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को 6 सीटों के लिए है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 8 सीटों के लिए है. आखिरी और चौथा चरण 13 मई को 8 सीटों पर है. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 से 19 साल के वोटरों की संख्या 16,49,641 है. जबकि 85 साल से ज्यादा उम्र वालों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग वोटरों को घर पर वोटिंग की सुविधा मिलेगी .
मध्य प्रदेश में कितने वोटर
कुल मतदाताओं की संख्या- 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 1 सौ 10 है
पुरुष मतदाताओं की संख्या- 2 करोड़ 90 लाख है
महिला मतदाताओं की संख्या- 2 करोड़ 74 लाख
थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या- 1 हजार 2 सौ 28
18 से 19 साल के वोटरों की संख्या-
सेना के जवान जो प्रदेश से बाहर है उनकी संख्या 74 हजार से ज्यादा है
ओवरसीज मतदाताओं की संख्या 1 सौ 18
85 साल से ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं की संख्या- 2 लाख 89 हजार 5 सौ 3
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 5 लाख 79 हजार 1 सौ 30
चार चरणों में कब होंगे चुनाव
मध्य प्रदेश में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल के मतदान होंगे. पहले चरण में बालाघाट, सीधी, जबलपुर, मंडला, शहडोल, छिंदवाड़ा में चुनाव होंगे.
दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा, इसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में चुनाव होंगे.
तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा. इसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में वोट
डाले जाएंगे.
चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा इसमें- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा में चुनाव होंगे.
पढ़ें और खबरेंः