Madhya Pradesh: BJP विकास रथ यात्रा के दौरान मंत्री पर छिड़का खुजली पाउडर, उतारना पड़ा कुर्ता, देखें Video
Madhya Pradesh: घटना मंगलवार की बतायी जा रही है जहां, यात्रा में अप्रत्याशित बाधा आ गयी और यात्रा रोक दी गयी. बता दें कि जनसभा के दौरान राज्य के मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव पर किसी ने खुजली का पाउडर छिड़क दिया था.
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की विकास रथ यात्रा चल रही है. ऐसे में मंगलवार को इस यात्रा के दौरान कुछ ऐसा घटित हुआ तो पलभर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है जहां, यात्रा में अप्रत्याशित बाधा आ गयी और यात्रा रोक दी गयी. बता दें कि जनसभा के दौरान राज्य के मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव पर किसी ने खुजली का पाउडर छिड़क दिया था.
Watch: Madhya Pradesh minister starts scratching all over body during Vikas Yatra, An unknown person blew ‘Kaunch’ powder on the 'unguarded' minister, which caused the itching.
pic.twitter.com/GxsTvX50ZX— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) February 9, 2023
यात्रा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र मुंगावली के एक गांव से गुजर रही थी तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि यह खुजली पाउडर इतनी तीव्र थी कि मंत्री को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें अपना कुर्ता उतारना पड़ा. साथ ही बोतलबंद पानी से खुद को धोना पड़ा, तब जाकर उन्हें राहत मिली. साथ ही बता दें कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया जो देखते-ही-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
एक और विकास रथ जर्जर सड़क पर फंस गया थादो दिन पहले एक और विकास रथ जर्जर सड़क पर फंस गया था, क्योंकि यह खंडवा जिले के एक गांव से होकर गुजर रहा था. इसने स्थानीय भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा, जो यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे और गांव के एक पूर्व सरपंच या मुखिया के बीच तीखी नोकझोंक शुरू कर दी. व्यापक रूप से प्रसारित एक वीडियो में, पूर्व सरपंच को विधायक से विकास (विकास) यात्रा की आवश्यकता के बारे में पूछते हुए देखा जा सकता है, यह देखते हुए कि सरकार क्षेत्र में तीन किलोमीटर की सड़क को भी मंजूरी नहीं दे सकती है.
25 फरवरी तक चलेगी विकास यात्रामध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाई और यह 25 फरवरी तक चलेगी. भाजपा नेताओं का कहना है कि राज्यव्यापी मार्च का उद्देश्य राज्य सरकार के विकास मंत्र को पूरे राज्य में फैलाना है. पार्टी ने कहा कि इस अभियान के दौरान सरकार ने विकास परियोजनाओं को शुरू करने और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने की योजना बनाई है.