20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhya Pradesh by Election 2020 : शाम छह बजे तक कुल 66.28 प्रतिशत मतदान

Madhya Pradesh by Election 2020 : मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए 28 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान समाप्त हो गया है. यह चुनाव BJP और Congress दोनों के लिए बेहद अहम है. दोनों ही दलों ने इस उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार भी किया है. jyotiraditya Scindia ,Shivraj Singh Chauhan, Kamal Nath

लाइव अपडेट

शाम छह बजे तक कुल 66.28 प्रतिशत मतदान हुआ

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मंगलवार को शाम छह बजे तक कुल 66.28 प्रतिशत मतदान हुआ. यह 2018 विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर हुए औसत मतदान की तुलना में 6.65 प्रतिशत कम है. पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर औसतन 72.93 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इन 28 विधानसभा क्षेत्रों में 0.06 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 28 सीटों पर औसतन 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ था.

28 सीटों पर मतदान समाप्त

मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है. यह चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए नाक की लड़ाई है.

1.30 बजे तक 42.71 फीसदी वोटिंग

टीवी रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में 1.30 बजे तक 42.71 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मताधिकार का किया उपयोग

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी पत्नी किरन तोमर के साथ ग्वालियर में मताधिकार का उपयोग किया.

कमलनाथ भोपाल के गुफा वाले मंदिर पहुंचे

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल के गुफा वाले मंदिर पहुंचे हैं. उन्होंने हनुमान जी की पूजा की और भैरव नाथ मंदिर में दर्शन के साथ पूजा अर्चना की.

सांवेर में चार घंटे में 32.28 प्रतिशत वोट पड़े

मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को उपचुनाव के दौरान महामारी के डर पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा. जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान के शुरूआती चार घंटे के दौरान 32.28 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

वोट डालने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा

वोट डालने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में वोट डालने पर गर्व महसूस हो रहा है. नरेंद्र मोदी जी, नड्डा जी, अमित शाह जी के नेतृत्व में देश और शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है.

सुबह दस बजे तक कुल 11.50 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मंगलवार सुबह दस बजे तक कुल 11.50 फीसदी मतदान हुआ है. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देश के साथ मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.प्रदेश के 19 जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर सुबह 10 बजे तक कुल 11.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मप्र के सांवेर क्षेत्र में शुरूआती दो घंटे के दौरान 15.30 प्रतिशत मतदान

जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को उपचुनाव के लिए जारी मतदान के शुरूआती दो घंटों के दौरान 15.30 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांवेर क्षेत्र के 380 केंद्रों में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा.

सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान हुए.

अभी तक मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है

मप्र विस उपचुनाव : अभी तक मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण तोमर ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मतदान शुरू होने से पहले हुए ‘मॉकपोल' में कोई बाधा नहीं आई.

मप्र विस उपचुनाव : 28 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे अहम उपचुनाव के लिये मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से जारी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट : आज देश भर में विभिन्न स्थानों पर उपचुनावों के लिए मतदान हो रहा हैं. मैं इन सीटों के सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं. आपका वोट आपके क्षेत्र की तस्वीर बदल सकता है. मतदान अवश्य करें.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट : प्रिय साथियों, आपसे आग्रह है कि घरों से निकलिये और लोकतंत्र बचाने के लिये मतदान करिये….आपका एक वोट मध्यप्रदेश के सम्मान और स्वाभिमान की नई गाथा लिखेगा…“लोकतंत्र अमर रहे”

कोरोना काल में यूं लोग कर रहे हैं मतदान 

इंदौर में मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं. कोरोना महामारी में हो रहे इस उपचुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं. मध्य प्रदेश में आज विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट: नमस्कार, मैं आपका ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहा हूं, मप्र के विकास और उन्नति के लिए मेरा आप सब से अनुरोध है कि आप 3 नवंबर के उपचुनाव में अपनी-अपनी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर मप्र में शिवराज सिंह जी चौहान की सरकार को मजबूती प्रदान करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की

उप चुनाव के लिए मतदान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की है.

वोटिंग शुरू

मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए 28 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है.

वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होगी

मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए आज 28 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए बेहद अहम है. दोनों ही दलों ने इस उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार भी किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक 9361 मतदान केंद्रों पर 6367751 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होगी जो शाम में छह बजे होगी. कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अंतिम के एक घंटे में उन लोगों को वोटिंग करायी जायेगी जिनके शरीर का तापमान असमान्य रहेगा.

मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे अधिक कर्मी

कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग ने भी काफी तैयारी की है. आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक नहीं होगी. इसके लिए 1441 सहायक वोटिंग केंद्र बनाये गये हैं. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दो मतदान कर्मी अतिरिक्त रहेंगे.

मतदान केंद्र में मास्क पहनना अनिवार्य

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके लिए गोल घेरा बनाया जायेगा. बिना मास्क पहने मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही केंद्र में मतदाताओं को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जायेगा. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिकल की 84 कंपनियां और राज्य के सशस्त्र बल की 23 कंपनियां तैनात की गयी है.

बीजेपी के हो गये थे सिंधिया

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 15 महीने की कमलनाथ सरकार गिर गयी थी क्योंकि कांगेस के 22 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये थे. इसके बाद तीन और विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गये थे. इसके अलावा तीन विधायकों की मौत हो गयी थी इसके कारण तीन सीट खाली हो गयी थी.

2018 में कांग्रेस में खाते में आयी थी 114 सीट

2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो 114 विधायकों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सत्ता में आयी थी. दूसरे नंबर पर 109 सीट के साथ भाजपा प्रमुख विपक्षी दल बनी थी. इसके अलावा बसपा को दो और सपा को एक सीट मिली थी. पर सिंधिया समेत 25 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस अल्पमत में आ गयी और सरकार गिर गयी थी.

भाजपा के लिए जरूरी है सात सीट

शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए इस उपचुनाव में कम से कम सात सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. वहीं दूसरी और कांग्रेस को फिर से सत्ता में वापस आने के लिए सभी 28 सीटें जीतनी होगी. अगर कांग्रेस 21 सीट पर भी जीत दर्ज करती है तो दूसरे दलों से उसे मोलभाव करने का मौका मिल सकता है.

चंबल से तय होगा आगे का रास्ता

28 सीटों में से 16 सीटें चंबल क्षेत्र में पड़ती है, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है. अगर इस चुनाव में बीजेपी अधिक सीट जीतती है तो पार्टी में सिंधिया का कद और बढ़ जायेगा, पर अगर कांग्रेस अधिक सीट जीतती है और बीजेपी की सरकार बच भी जाती है तो यह बीजेपी और सिंधिया के लिए अपमान की तरह होगा. खैर 11 नवंबर को परिणाम आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें