17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरती देवी पर कमलनाथ के बयान से खफा शिवराज कर रहे मौन व्रत, मायावती ने कहा-माफी मांगे कांग्रेस

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) के खिलाफ आज दो घंटे का मौन व्रत धारण किया हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा नेत्री इमरती देवी (Imarti devi) को ‘आइटम’ कहकर उनका अपमान किया है, उन्हें अपने बयान पर शर्म आना चाहिए. शिवराज सिंह चौहान ने ट्‌वीट कर कहा है कि नवरात्रि के मौके पर एक महिला का अपमान पूरी नारी जाति का अपमान है. इसके लिए उन्हें ना सिर्फ इमरती देवी से बल्कि पूरी नारी जाति से माफी मांगनी चाहिए.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ आज दो घंटे का मौन व्रत धारण किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा नेत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहकर उनका अपमान किया है, उन्हें अपने बयान पर शर्म आना चाहिए. शिवराज सिंह चौहान ने ट्‌वीट कर कहा है कि नवरात्रि के मौके पर एक महिला का अपमान पूरी नारी जाति का अपमान है. इसके लिए उन्हें ना सिर्फ इमरती देवी से बल्कि पूरी नारी जाति से माफी मांगनी चाहिए.

आज शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ यह केवल इमरती देवी का ही नहीं बल्कि सांसद की बेटियों बहनों का भी अपमान है. कमलनाथ एक बेटी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसने इतने लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा की. यह एक देश है जहां महाभारत हुआ था जब द्रौपदी का अनादर किया गया था. लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. उस पर शर्म आनी चाहिए.

इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई है और ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाती हैं. इमरती देवी के खिलाफ किये गये इस बयान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का सिद्धांत है. पहले, दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन के बारे में कुछ कहा था, जो मुझे याद नहीं है, अब कमलनाथ ने भाजपा की इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा, जबकि अजय सिंह ने उन्हें ‘जलेबी’ कहा. कांग्रेस कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं करती.

इमरती देवी के अपमान पर ज्योतिरादित्या सिंधिया ने ट्‌वीट कर कमलनाथ पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक दलित महिला के खिलाफ जो बेहद गरीब से संघर्ष कर यहां तक पहुंची हैं, उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने वाले नेता को सबक सिखाने की जरूरत है.

इस मामले को लेकर मायावती ने भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश में ग्वालियर की डाबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय. इसका संज्ञान लेकर कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

साथ ही मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इसका सबक सिखाने व आगे महिला अपमान करने से रोकने आदि के लिए भी खासकर दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एम.पी. में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर केवल बी.एस.पी. उम्मीदवारों को ही दें तो यह बेहतर होगा.

गौरतलब है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए डबरा में प्रचार कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र राजेश के पक्ष में प्रचार करते हुए भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. गौरतलब है कि इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आयी हैं.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें