मध्य प्रदेश: रिश्वतखोरों के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, भोपाल समेत कई शहरों में छापेमारी
Madhya Pradesh CBI action: सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल सहित कई शहरों छापेमारी की है. खबरों के अनुसार बड़े कारोबारी दिलीप सूर्यवंशी के प्रतिष्ठानों पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है.
Madhya Pradesh CBI action: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के एक मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल सहित कई शहरों छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार बड़े कारोबारी दिलीप सूर्यवंशी के प्रतिष्ठानों पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. दिलीप सूर्यवंशी मध्य प्रदेश का बड़ा होटल व्यवसायी और उद्योगपति है. मामला नेशलन हाईवे आथोरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI के अधिकारी को रिश्वत देने से जुड़ा है. इसकी पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम भोपाल पहुंची है.
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों NHAI के एक अधिकारी को पिछले दिनों 20 लाख रूपए का रिश्वत देते हुए दिलीप बिल्डकॉन का एक कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा गया था. बता दें कि दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन जानी मानी लिस्टेड कंपनी है. यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों को बनाने का काम करती है. मध्य प्रदेश के भोपाल मेट्रो का काम भी इसी के पास है. कार्रवाई को लेकर कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम अचानक दिल्ली से भोपाल पहुंची है. इसकी सूचना स्थानीय टीम को भी नहीं दिया गया है.
Also Read: Omicron symptom: सावधान! स्किन पर रैशेज के अलावा दिख रहे हैं यह लक्षण तो हो सकता है ‘ओमिक्रॉन’
सीबीआई की कार्रवाई में गुपचुप तरीके से किया जा रहा है. फिलहाल औपचारिक रूप से कुछ भी नहीं बताया गया था. हालांकि शाम तक सीबीआई की तरफ से कुछ औपचारिक जानकारी साझा किए जाने की उम्मीद है. हालांकि जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रिश्वत मामले में एनएचआई बैंगलोर के क्षेत्रीय अधिकारी, एक निजी कंपनी के जीएम, ईडी सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने की खबर है. फिलहाल सीबीआई बैंगलोर, कोचीन, गुड़गांव, भोपाल स्थित कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर रही है.