केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने आज शुक्रवार को कक्षा 12वीं परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है.इस बार के 12वीं परीक्षा के नतीजों के मुताबिक देश के कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल भी 12वीं परीक्षा के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मार ली है. लड़कियों की कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.68 है तो वहीं लड़कों की उत्तीर्ण प्रतिशत 84.67 है. इसके साथ,मध्यप्रदेश के भोपाल रीजन के संदर्भ में अगर देखें तो यहां 83.54 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है. विद्यार्थी अपनी 12वीं परीक्षा के रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.
– आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या result.cbse.nic.in पर जाएं.
– इसके बाद,वेबसाइट के होम पेज पर CBSE 12th Result Direct Link पर क्लिक करें.
– इसके बाद,एक लॉगइन पेज खुल जाएगा. विद्यार्थी यहां अपने रोल नंबर और जन्म तिथि को दिए गये स्थानों पर भरें.
– इसके बाद,आपकी CBSE 12वीं परीक्षा के रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.