13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shivraj singh chauhan: स्वतंत्रता दिवस के दिन MP के सीएम शिवराज ने जो किया वैसा किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने नहीं किया

Shivraj singh chauhan,Madhya pradesh: इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना महामारी संकट का असर रहा. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के अलावा कहीं भी सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भौपाल के मोती लाल नेहरु मैदान में ध्वजरारोहण किया और प्रदेशवासियों के नाम दिए अपने संदेश में मध्य प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने ऐसे कई ऐलान किए जो देश के किसी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री ने नहीं किया.

Shivraj singh chauhan,Madhya pradesh: इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना महामारी संकट का असर रहा. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के अलावा कहीं भी सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भौपाल के मोती लाल नेहरु मैदान में ध्वजरारोहण किया और प्रदेशवासियों के नाम दिए अपने संदेश में मध्य प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने ऐसे कई ऐलान किए जो देश के किसी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री ने नहीं किया.

उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट है, लेकिन हम उसका रोना नहीं रोएंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि साहूकारों से जो भी लोग औने-पौने ब्याज दर पर ऋण लिए हैं, उनका 15 अगस्त तक माफ किया जाएगा. इसके लिए एमपी सरकार जल्द ही आवश्यक अधिनियम लेकर आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए ‘सिंगल सिटीजन डाटाबेस’ तैयार कर रही है, ताकि प्रदेश के लोगों को हर योजना के लिए अलग-अलग पंजीयन नहीं कराना पड़े.

बेटियों की पूजा से शुरू होगा सरकारी कार्यक्रम

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने सरकारी कार्यों में शुभारंभ के मौके पर लड़कियों को सम्मानित करने के लिए ‘कन्या पूजा’ की शुरुआत की थी. अब हम लाडली लक्ष्मी योजना को फिर से नए सिरे से शुरू करेंगे. बेटियों की पूजा करके ही कोई भी शासकीय कार्यक्रम अब शुरू होगा. महिला सशक्तिकरण में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. बता दें कि अभी तक भारत के किसी भी राज्य में ऐसा नियम नहीं है

सीएम शिवराज की ये प्रमुख घोषणाएं

  • – बेटियों की पूजा से आरंभ होंगे शासकीय कार्यक्रम। बेटी बचाओ अभियान नए सिरे से प्रारंभ होगा.

  • – प्रदेश के नागरिकों का “सिंगल सिटीजन डाटाबेस” तैयार होगा.

  • – कोरोना काल की तरह आगे भी गरीबों के लिए सस्ती बिजली.

  • – ग्रामीण जनता को उनके आवासीय भूखंड पर मालिकाना हक दिया जाएगा.

  • – आदिवासियों एवं गरीबों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने का अभियान. नियमों के विपरीत 15 अगस्त 2020 तक दिए गए ऋण शून्य होंगे. आवश्यक कानून लाया जाएगा.

  • – पुलिस कर्मियों के लिए भोपाल में बनेगा 50 विश्वस्तरीय सर्वसुविधायुक्त अस्पताल.

  • – नि:शुल्क खाद्यान्न प्रदाय का महाअभियान आरंभ होगा

  • – मेधावी विद्यार्थी योजना” तथा सभी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था, मेधावी विद्यार्थियों को वितरित होंगे लैपटॉप

  • – प्रदेश में प्रारंभ होंगे सर्वसुविधायुक्त व गुणवत्तापूर्ण “सीएम राइज स्कूल”

  • – महिला स्वसहायता समूहों को इस वर्ष 1300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण 4 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाएगा

  • – एक जिला एक उत्पाद” के सिद्धांत पर होगी जिलों की ब्रांडिंग

  • – 2023 तक 1 करोड़ नल कनेक्शन का लक्ष्य, हर घर तक नल के माध्यम से जल

  • – सभी नागरिक सुविधाएं ऑन लाइन उपलब्ध करायी जाएंगी.

  • – नर्मदा एक्सप्रेस-वे से नर्मदांचल में उद्योगों, ईको टूरिज्म और धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहन.

  • – नए उद्योगों की स्थापना में सरलता के लिए “स्टार्ट योर बिजनेस इन थर्टी डेज” योजना प्रारंभ होगी.

  • – कर्मचारियों को देय सभी लाभ दिए जाएंगे.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें