Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सिर्फ मूल निवासियों को ही मिलेगी सरकारी नौकरियां, बाहरियों को रोकने के लिए सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

Shivraj Singh Chouhan,madhya pradesh, MP govt: मध्य प्रदेश में अन्य राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी से रोकने के लिए शिवराज सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि केवल मध्य प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलें, इसके लिए कानूनी कदम उठाएंगे. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी.

By Utpal Kant | August 18, 2020 1:52 PM

Shivraj Singh Chouhan,madhya pradesh, MP govt: मध्य प्रदेश में अन्य राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी से रोकने के लिए शिवराज सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि केवल मध्य प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलें, इसके लिए कानूनी कदम उठाएंगे. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी,सीएम ने कहा कि कहा कि इसके लिए जरूरी कानून बनाया जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने 15 अगस्त 2020 के अपने भाषण में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक के बाद ही सीएम शिवराज ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियां मूल निवासियों को ही मिलेगी. मध्य प्रदेश के संसाधन केवल प्रदेश के बच्चों के लिए ही होंगे.

सीएम शिवराज के इस ऐलान के बाद उन युवाओं में खुशी का माहौल है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं.हाल ही में प्रदेश में जेल प्रहरी के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसके लिए भी बड़ी संख्या में युवाओं ने फार्म भरा है. अब तक मध्य प्रदेश सरकार की भर्ती के लिए पूरे देश से आवेदन मांगे जाते थे. इसमें कोई बंदिश नहीं थी, नौकरियों के देशभर से कोई भी आवेदन कर सकता था.


इस ऐलान का सियासी गणित

सीएम शिवराज के ताजा ऐलान को लोग आगामी चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है. हालांकि, ये तय होना बाकी है कि दूसरे राज्यों से आए जो लोग मध्य प्रदेश में रह कर रहे हैं, उनके लिए क्या नियम होंगे. साथ ही नई व्यवस्था कब से लागू होगी. इसका ऐलान नहीं किया गया है. सरकार ने सिर्फ ये कहा है कि कानून में संसोधन किया जाएगा.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version