Madhya Pradesh: वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही, सागर में 30 बच्चों को एक ही सिरिंज से लगा दिए कोविड के टीके

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सागर जिले के जैन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कोविड वैक्सीनेशन के दौरान एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई. अभिभावकों ने सवाल करते हुए कहा कि बच्चे को कोई समस्या होती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2022 10:10 PM
an image

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर जिले से कोविड वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सागर जिले के जैन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कोविड वैक्सीनेशन के दौरान एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई. बच्चों के परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध कर दिया. बच्चों के परिवारजनों का कहना है कि एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है. अभिभावकों ने सवाल करते हुए कहा कि अगर आने वाले समय में बच्चे को कोई समस्या होती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

मामले में जांच जारी: सीएमएचओ

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीनेशन कर रहे एएनएम जितेंद्र राय ने बताया कि उन्हें एचओडी का आदेश था कि एक ही सिरिंज से सभी बच्चों का वैक्सीनेशन करना है. हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे जिले के सीएमएचओ आरडी गोस्वामी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. इसमें जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


सीएम ने की थी मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान की शुरुआत

बता दें कि 21 जुलाई को कोरोना वैक्सीन अमृत महोत्सव के मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान की शुरुआत भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. वहीं, कोरोना से बचाव को लेकर सरकार 15 जुलाई से 30 सितंबर तक वैक्सीनेशन के लिए जन अभियान चला रही है. जिसके तहत 18 साल से ऊपर उम्र के लोगों को मुफ्त प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है. मालूम हो कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कोविड के इंदौर में मामले सक्रिय केस हैं.

Also Read: MP Janpad Panchayat Election: जनपद पंचायत के चुनावों में BJP को मिली शानदार सफलता, जानें कांग्रेस का हाल

Exit mobile version