Loading election data...

मध्य प्रदेश चुनाव में हावी होगा दल-बदल! भंवर सिंह शेखावत ने अटकलों को किया खारिज, क्या AAP बिगाड़ेगी समीकरण

भंवर सिंह शेखावत बीजेपी की मुख्यधारा की राजनीति में लंबे समय से हाशिये पर हैं. उन्हें पार्टी की रीति-नीति पर पिछले दिनों खुलकर सवाल उठाते भी सुना गया है. शेखावत ने यह भी साफ किया है कि मुझे कांग्रेस की ओर से अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है. अगर कोई निमंत्रण मिलेगा तो मैं इस पर विचार करूंगा.

By Pritish Sahay | August 19, 2023 10:44 AM

MP Election: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जी जान से जुटी है. इस बीच सोशल मीडिया पर जोर शोर से चर्चा हो रही है कि चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में दल बदल देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया में चर्चा है कि भंवर सिंह शेखावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.  इधर, शेखावत के कांग्रेस में जाने की अटकलों के जोर पकड़ने पर इंदौर शहर भाजपा इकाई के अध्यक्ष गौरव रणदिवे और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा शेखावत से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंच गए. हालांकि बीजेपी की ओर से इसे सामान्य मुलाकात करार दिया गया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि मीटिंग का मकसद टोह लेना था, कि उड़ रही अफवाह में कितनी सच्चाई हैं.

कमलनाथ ने मुझसे दल बदल के लिए संपर्क नहीं किया : शेखावत
इधर, दल बदल के तमाम अटकलों को खारिज करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दल बदल को लेकर उनसे कोई संपर्क नहीं किया है. शेखावत ने साफ किया है कि मैंने न तो यह कहा है कि मैं बीजेपी छोड़ रहा हूं और न ही कमलनाथ ने मुझसे दल बदल के लिए कोई संपर्क किया है. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में उन्हें जो ठीक लगेगा वो वही करेंगे.

लंबे समय से हाशिये पर हैं शेखावत
गौरतलब है कि शेखावत बीजेपी की मुख्यधारा की राजनीति में लंबे समय से हाशिये पर हैं. उन्हें पार्टी की रीति-नीति पर पिछले दिनों खुलकर सवाल उठाते भी सुना गया है. शेखावत ने यह भी साफ किया है कि मुझे कांग्रेस की ओर से अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है. अगर आने वाले दिनों में मुझे कोई निमंत्रण मिलेगा, तो मैं इस पर विचार करूंगा और मेरे लिए जो भी बेहतर होगा, वह करूंगा.

अमित शाह करेंगे प्रदेश का दौरा
इधर, चुनावी तैयारियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को प्रदेश का दौरा करने वाले है.  गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. अपने दौरे में अमित शाह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेंगे. इस दौरान शाह  सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को लेकर लोगों से संपर्क करने के प्रयासों के तहत शाह भोपाल में गरीब कल्याण महाभियान भी शुरू करेंगे.

कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे अमित शाह
अमित शाह विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर भी जायेंगे. इस दौरान वो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक और क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में ग्वालियर क्षेत्र में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा था. ऐसे में बीजेपी का फोकस है इस इलाके में खोये हुए जनाधार को फिर से हासिल करना. इसी प्रयास में शाह पार्टी ने नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने ग्वालियर आ रहे हैं.

बीजेपी के लिए आसान नहीं है डगर
मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव बीजेपी के लिए डगर आसान नहीं है. बीजेपी 2003 से मध्यप्रदेश में सत्तासीन है, हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता 15 महीने तक कांग्रेस के हाथों में थी. इसके अलावा कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जीत से कांग्रेस के हौसले भी बुलंद है. ऐसे में बीजेपी इस बार चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

Also Read: कब आएगी मणिपुर में शांति..? हिंसा के बाद म्यांमार भागे 212 लोगों को वापस लाई सेना, CM बीरेन ने जताया आभार

केजरीवाल करेंगे एमपी का दौरा
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल भी अपने समीकरण बैठा रहे हैं. 20 अगस्त को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान मध्य प्रदेश के रीवा में कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं  रीवा में केजरीवाल और भगवंत मान रैली को संबोधित करने के साथ ही आम आदमी पार्टी की गारंटी की घोषणा कर सकते हैं. आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version