Loading election data...

मध्य प्रदेशः गिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक हादसा, ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में शनिवार की सुबह अमरपुर चौकी अंतर्गत एक गिट्टी डस्ट भरे ट्रक्टर ने पलट गई. इस घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, गिट्टी डस्ट से भरी ट्राली और ट्रैक्टर इंजन की पलटी तब हुई, जब गाड़ी महरोई-बंजारी रेलवे स्टेशन के पास थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2023 1:40 PM

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में शनिवार की सुबह अमरपुर चौकी अंतर्गत एक गिट्टी डस्ट भरे ट्रक्टर पलट गई. इस घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, गिट्टी डस्ट से भरा ट्राली और ट्रैक्टर इंजन की पलटी तब हुई, जब अमरपुर थाना क्षेत्र के महरोई-बंजारी रेलवे स्टेशन के पास ने ट्रैक्टर गुजर रहा था. इस हादसे में ट्रैक्टर के तेज गति से गिट्टी डस्ट को ले जाने की बात सामने आ रही है. साथ ही जिस सड़क मार्ग से यह ट्रैक्टर जा रहा था, वही खराब भी थी. इसी कारण से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर ने गाड़ी को संभालने की कोशिश भी की. लेकिन, तब तक उसकी गाड़ी पलट चुकी थी.

इंजन के नीचे दबकर हुई मौत

आपको बता दें कि इस घटना में मृत ड्राइवर उमरिया जिले के ग्राम डिगिया का रहने वाला था. मृतक प्रेमलाल प्रजापति (35) के परिवार और ट्रैक्टर मालिक को इस हादसे की खबर स्थानियों द्वारा मिली. इसके बाद ट्रैक्टर मालिक और मृतक चालक का परिवार घटनास्थल पर पहुंच गया. इसके साथ ही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत इंजन के नीचे दब जाने से हुई है. साथ ही उन्होनें जानकारी दी कि यह हादसा की मुख्य वजह ट्राली में अधिक गिट्टी डस्ट भरा होना और रास्ता खराब होना है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी के मुताबिक, इस सड़क हादसे में जिस ट्रैक्टर की पलटी हुई है, वह अमरपुर थाना अंतर्गत ग्राम डिगिया के मालिक की गाड़ी है. इस गिट्टी डस्ट भरे ट्रक्टर को चालक ग्राम बीचपुरा (ददरा) से ग्राम डिगिया की ओर जा रहा था. इसी बीच जब चालक भरौली रेलवे पुलिया के पास के गुजर रहा था, तभी उसकी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर इंजन के नीचे ड्राइवर के आ जाने की वजह से घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version