Loading election data...

विहिप के होशंगाबाद जिला गौरक्षा प्रमुख की धारदार हथियार से हमला करने के बाद गोली मारकर हत्या

होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया में आपसी रंजिश के चलते विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के होशंगाबाद जिला गौरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा (35) की करीब 10 लोगों ने कथित तौर पर लाठी एवं धारदार हथियारों से हमला करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. पिपरिया पुलिस थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने शनिवार (27 जून, 2020) को यह जानकारी दी.

By Agency | June 27, 2020 5:01 PM
an image

होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया में आपसी रंजिश के चलते विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के होशंगाबाद जिला गौरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा (35) की करीब 10 लोगों ने कथित तौर पर लाठी एवं धारदार हथियारों से हमला करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. पिपरिया पुलिस थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने शनिवार (27 जून, 2020) को यह जानकारी दी.

थाना प्रभारी ने बताया कि यह वारदात शुक्रवार (26 जून, 2020) की रात को करीब सात बजे उस वक्त हुई, जब विश्वकर्मा अपने दो साथियों के साथ कार से होशंगाबाद से पिपरिया लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि इसी दौरान पिपरिया में घात लगाये बैठे 10 लोगों ने विश्वकर्मा पर पहले धारदार हथियारों एवं लाठियों से हमला किया और बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

अंधवान ने बताया कि विश्वकर्मा को दो गोलियां लगीं. एक उनके हाथ पर लगी, जबकि दूसरी उनके दूसरे हाथ पर लगने के बाद छाती में लगी, जिससे उनकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि इस घटना में विश्वकर्मा के साथ कार में जा रहे उनके दो साथियों को भी चोटें आयी हैं.

Also Read: शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के कल्याण एवं विकास के लिए बनाया प्रवासी श्रमिक आयोग

अंधवान ने बताया कि वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. उन्होंने कहा कि इस मामले में 10 नामजद लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version