Madhya Pradesh: शिवराज सरकार पर कमलनाथ का बड़ा हमला, कहा- एमपी में न चीते सुरक्षित हैं, न ही महिलाएं..
कूनो में मंगलवार को हुई चीता तेजस पर मौत को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में अराजकता का माहोल है, यहां न तो चीते सुरक्षित हैं और न ही महिलाएं और न आदिवासी समुदाय.
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में न तो चीते सुरक्षित हैं और न महिलाएं और न ही आदिवासी समुदाय. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में हर ओर अराजकता का माहौल है. कमलनाथ ने कहा कि राज्य में चाहे चीतों का मुद्दा हो या आदिवासियों का सुरक्षा की उचित व्यवस्था कहां है. यह देखकर बहुत दुख होता है कि मध्यप्रदेश को किस दिशा में घसीटा जा रहा है.
कल हुई थी एक और चीते की मौत
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को प्रदेश में एक और चीते तेजस की मौत हो गई थी. तेजस की मौत के बाद केएनपी में मरने वाले चीतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. चीतों की लगातार मौत चीता पुनरुद्धार कार्यक्रम 2022 के लिए एक बड़ा झटका है. बता दें, मंगलवार को घंटों बेहोश रहने के बाद चीता तेजस ने दम तोड़ दिया था. बताया जा रहा है, मॉनिटरिंग टीम को तेजस घायल अवस्था में मिला था, जिसके बाद उसका काफी इलाज किया गया, लेकिन अंततः उसे बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
कूनो में अब तक 4 चीते और 3 शावकों की हो चुकी है मौत
चीता तेजस की कूनो में मौत चीता पुनरुद्धार कार्यक्रम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. दरअसल कूनो नेशनल पार्क में इसी साल मार्च महीने से लेकर अब तक सात चीतों की मौत हो चुकी है. चीतों की मौत में चीता ज्वाला के तीन शावक भी शामिल हैं. चीता ज्वाला ने इस साल मार्च में केएनपी में चार शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से तीन शावकों की मौत हो चुकी है.