Madhya Pradesh News : देश के लाखों छात्रों का सपना होता है कि वह कलेक्टर बने और देश की सेवा में अपना योगदान दें. IAS अधिकारी बन ने के लिए जी तोड़ मेहनत भी करनी होती है. पर कभी आपने ऐसा सोचा है कि किसी दिन आप अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर के पास जाये और आपको उनकी कुर्सी पर बैठा दिया जाये. यह सपने को सच करने जैसा होगा. मध्यप्रदेश की जान्हवी के साथ सोमवार को ऐसा ही कुछ हुआ. मध्य प्रदेश में एक दिन के लिए जान्हवी को कलेक्टर बनने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
कलेक्टर की कुर्शी पर बैठकर जब अपनी समस्या बताई और एक दिन के लिए कलेक्टर बन जान्हवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के पास जब अपनी समस्या लेकर शिवपुरी आईटीआई की छात्रा जान्हवी पहुंची तब कलेक्टर श्री सिंह ने जान्हवी की समस्या सुनी@GwaliorComm pic.twitter.com/YwNRCBFk5J
— Collector Shivpuri (@collectorshivp1) December 14, 2020
अपनी शिकायत लेकर पहुंची जान्हवी को एक दिन के लिए कलेक्टर बना दिया गया. दरअसल एमपी के शिवपुरी जिले में रेडिएंट आईटीआई मामले में शिकायत करने विद्यार्थी सोमवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास पहुंचे थे. छात्र-छात्राओं की शिकायत लेकर पहुंची जान्हवी की बात कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सुनी और इसके जांच के भी आदेश दिये. सुनवाई के दौरान ही कलेक्टर जाह्नवी को अपनी कुर्सी पर बैठाकर एक दिन के लिए कलेक्टर बना दिया .
इस बात की जानकारी खुद कलेक्ट्रेट ऑफिस ने ट्वीट करके दिया. ट्वीट में कहा गया कि कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर जब अपनी समस्या बताई और एक दिन के लिए कलेक्टर बन जान्हवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास जब अपनी समस्या लेकर शिवपुरी आईटीआई की छात्रा जान्हवी पहुंची तब कलेक्टर ने जान्हवी की समस्या सुनी और जांच के भी आदेश दिये.