Madhya Pradesh: मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई, एक्शन में CM शिवराज, उठाया ये बड़ा कदम
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है. बता दें कि मंगलवार को जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग अस्पताल में भर्ती थे
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है. बता दें कि मंगलवार को जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग अस्पताल में भर्ती थे जिनकी हालात काफी गंभीर थी. वहीं बुधवार को 8 और लोगों ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक 15 लोगों अस्पताल में भर्ती हैं.
#UPDATE: The District Collector and Superintendent of Police (SP) of Morena have been removed from their post with immediate effect in connection with the matter of deaths due to poisonous liquor. https://t.co/4kHFZTvEjf
— ANI (@ANI) January 13, 2021
वहीं मुरैना की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक उच्च स्तरीय बैठक किया. सीएम शिवराज ने घटना पर एक्शन लेते हुए मुरैना के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है.
बता दें कि मंगलवार इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मुरैना की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी घटना है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जांच जारी है और फिलहाल में लापरवाही करने पर डिस्ट्रिक्ट एक्साइज अफसर को सस्पेंड किया गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जांच में जो भी दोषी मिलेंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जायोगी.
मालूम हो कि सोमवार की रात को मुरैना जिले के मानपुर और पहवाली गांव के 12 लोगों की मौत जहरीली शराब से हो गयी थी, वहीं आज मरने वालों का यह आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है. गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांव में यह जहरीली शराब आया कहां से. फिलहाल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.