Madhya Pradesh: भोपाल के मंत्रालय भवन की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद

Madhya Pradesh: भोपाल के मंत्रालय भवन की तीसरी और चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई. जिसके बाद भवन से आग की लपटें उठने लगी और पूरा इलाका धुएं से भर गया. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है.

By ArbindKumar Mishra | March 18, 2024 3:39 PM
an image

वल्लभ भवन की चौथी मंजिल पर लगी है

बताया जा रहा है भोपाल के मंत्रायल भवन वल्लभ भवन की चौथी मंजिल पर आग लगी है. आग कैसे और क्यों लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. भोपाल नगर निगम निगम के अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर नील ने बताया, अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया है और तीसरी मंजिल से सिर्फ धुआं निकल रहा है. उस स्थान पर दस्तावेज रखे है. उन्होंने कहा कि पंद्रह से बीस दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था. सूत्रों ने बताया कि सचिवालय परिसर के गेट नंबर पांच और छह के पास काम कर रहे कुछ सफाई कर्मचारियों ने धुआं देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी.

भवन में कुछ लोगों के फंसे होने की खबर

वल्लभ भवन के तीसरी और चौथी मंजिल पर जहां आग लगी है, बताया जा रहा है कि वहां कुछ लोग फंसे हुए हैं. जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया, राज्य सचिवालय ‘वल्लभ भवन’ में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. उन्होंने बताया, फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी. जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है. दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है, चौथे मंजिल पर आग बुझाने की कोशिश जारी है. SDRF की टीम अंदर गई हुई है, अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है. अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

वल्लभ भवन में आगे की खबर पर सीएम मोहन यादव ने कहा- सीएस को मॉनिटरिंग के लिए कहा

वल्लभव भवन में आग की खबर पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है. कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को मॉनिटरिंग के लिए कहा है’. मुझे बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो. मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी.

Exit mobile version