20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश नगर निकाय चुनाव: चार नगर निगमों के महापौर पद पर भाजपा विजयी, आम आदमी का भी खाता खुला

Madhya Pradesh: आम आदमी पार्टी (आप) ने पहली बार मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में कदम रखा है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया था. छिंदवाड़ा में कांग्रेस के विक्रम सिंह आहके ने भाजपा के अंतर कुमार धुर्वे को 3,786 मतों के अंतर से पराजित किया.

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के नगर निकाय चुनाव (Madhya Pradesh Municipal Elections) की रविवार को हुई मतगणना में बुरहानपुर, सतना, खंडवा और सागर में भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये. इसके साथ ही छिंदवाड़ा में कांग्रेस और सिंगरौली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. निर्वाचन कार्यालय ने इसकी जानकारी दी.

जबलपुर, ग्वालियर में कांग्रेस के मेयर आगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबलपुर और ग्वालियर में कांग्रेस की ओर से महापौर पद के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भाजपा के प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए हैं. निर्वाचन कार्यालय ने कहा कि बुरहानपुर में भाजपा की माधुरी पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार शहनाज अंसारी को 542 मतों के अंतर से हराया.

सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को हराया

सतना में भाजपा के प्रत्याशी योगेश कुमार ताम्रकर ने कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को 24,916 मतों के अंतर से पराजित किया. खंडवा में भाजपा की उम्मीदवार अमृता यादव ने कांग्रेस की आशा जैन को 19,763 मतों से पराजित किया. इसके अलावा, सागर में भाजपा की उम्मीदवार संगीता तिवारी ने कांग्रेस की निधि जैन को 12,665 मतों से हराया. वहीं, सिंगरौली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9,231 मतों के अंतर से हराया.

कमलनाथ के गढ़ में बची कांग्रेस की इज्जत

आम आदमी पार्टी (आप) ने पहली बार मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में कदम रखा है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया था. छिंदवाड़ा में कांग्रेस के विक्रम सिंह आहके ने भाजपा के अंतर कुमार धुर्वे को 3,786 मतों के अंतर से पराजित किया. छिंदवाड़ा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का गृह क्षेत्र है.

भाजपा के पुष्यमित्र ने एक लाख से अधिक मतों की बढ़त बनायी

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के संजय शुक्ला पर एक लाख से अधिक मतों की बढ़त बना ली है. इसी प्रकार भोपाल तथा उज्जैन से भाजपा के प्रत्याशी मालती राय और मुकेश टटवाल, कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वियों विभा पटेल और महेश परमार से क्रमश: 50 हजार से अधिक और 700 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

उज्जैन में फिर से मतगणना के आदेश

उज्जैन में मतगणना फिर से कराने के आदेश दिये गये हैं. जबलपुर और ग्वालियर में कांग्रेस उम्मीदवार जगत बहादुर सिंह और शोभा सिकरवार अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वियों से क्रमश: 43,694 और 22,867 मतों से आगे चल रहे हैं. मध्यप्रदेश के कुल 16 नगर निगम के पहले चरण के मतदान में, 11 नगर निगम के चुनाव छह जुलाई को हुए थे. इन 11 नगर निगमों की मतगणना जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें