profilePicture

मध्यप्रदेश: 4 साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, जांच के लिए भेजा जाएगा विसरा

मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक 4 साल की बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है.बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. जिसके बाद सुरक्षित विसरा को जांच के लिए अधिकारियों को भेजा जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 5:52 PM
an image

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक 4 साल की बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है. डोडिया मीणा गांव में होली की खुशियों के बीच घटी इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी है. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. जिसके बाद सुरक्षित विसरा को जांच के लिए अधिकारियों को भेजा जाएगा. बता दें कि मामले की जांच लगातार की जा रही है. हालांकि आरोपी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. पुलिस ने इस घटना में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका जताई है.

विसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबित मध्यप्रदेश में घटी दुष्कर्म की घटना पर पुलिस अधिकारी लक्ष्मी सिसोदिया ने कहा कि डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया है. विसरा सुरक्षित कर लिया गया है. इसे अधिकारियों को जांच के लिए भेजा जाएगा. पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: मध्यप्रेदश में भाजपा के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, इस अनोखे अंदाज में किया विरोध

पुलिस को इसपर है शव

मध्य प्रदेश के मंदसौर में 4 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी है. खबरों के अनुसार पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे मृतक बच्ची के किसी करीबी का हाथ हो सकता है. बता दें कि बच्ची राजस्थान के अरनिया गांव की है, वो अपने मामा के पास घूमने आई थी. बच्ची शुक्रवार को दोपहर से ही लापता थी. काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के साथ हुए हादसे की खबर परिजनों को दी. वही पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version