15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश: भोपाल में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाया, 2 की मौत

Madhya Pradesh News भोपाल के आनंद नगर इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या करने का एक चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है. सीएसपी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कल रात को आनंद नगर में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.

Madhya Pradesh News मध्य प्रदेश में भोपाल के आनंद नगर इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या करने का एक चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है. गोविंदपुरा के सीएसपी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कल रात को आनंद नगर में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट का अध्ययन किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शहर के पिपलानी थाना इलाके के आनंद नगर में रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्य बेहोशी की हालत में घर में मिले थे. गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

परिवार के जहर खाने की वजह आर्थिक तंगी और कर्ज बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें भी कथित तौर पर आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: NEET-PG Counselling 2021 में देरी को लेकर डॉक्टरों ने किया 27 से देशव्यापी हड़ताल का आह्वान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें