Madhya Pradesh Panchayat Election: मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने शनिवार को जिला पंचायत चुनावों में 84 फीसदी सीटें जीतने का दावा किया है, वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने इन आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए करीब 50 फीसदी सीटें पार्टी समर्थकों के हिस्से में आने का दावा किया है. सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल के दावे राजनीतिक रूप ये महत्वपूर्ण हैं क्योंकि करीब एक साल में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि, प्रदेश में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हुए हैं, ऐसे में 24 से 29 जुलाई के बीच जिला और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद ही स्पष्ट होगा कि चुनावों में किसने बाजी मारी है.
कांग्रेस ने लगाया आरोप: भाजपा ने यह भी दावा किया कि उससे जुड़े उम्मीदवारों ने जनपद पंचायतों में 74 फीसदी और 19,800 से अधिक सरपंच पदों पर जीत हासिल की है. दूसरी ओर कांग्रेस ने सत्तारुढ़ दल पर जीतने के लिए अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थकों ने 84 फीसदी सीटें जीती हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने 52 जिला पंचायतों में से 44 में बहुमत हासिल किया है.
उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ने जनपद पंचायत चुनाव में 74.44 फीसदी सीटें जीती हैं. उन्होंने कहा कि जिन 313 जनपद पंचायतों में मतदान हुआ था उनमें से 233 पंचायतों में भाजपा समर्थकों ने जीत हासिल की है जबकि शेष सीटों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि 22,924 में से 19,863 या 87 फीसदी सरपंच पदों पर पार्टी समर्थकों ने जीत हासिल की है. शर्मा ने कहा कि इनमें से 650 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा समर्थकों ने दिग्विजय सिंह और विपक्ष के नेता गोविंद सिंह सहित प्रदेश के अधिकांश कांग्रेस नेताओं के गढ़ में भी जीत हासिल की है. दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने दावा किया कि कांग्रेस समर्थकों ने 875 में से 386 या 44 फीसदी जिला पंचायत सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा 129 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है.
बीजेपी नेता पर फर्जी आंकड़े देने का आरोप: भाजपा नेता वीडी शर्मा पर फर्जी आंकड़े देने का आरोप लगाते हुए मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस जिला पंचायतों में और 125 सीटों पर जीत दर्ज करती अगर भाजपा ने पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग नहीं किया होता. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्रियों को कई जगहों पर पैसे बांटते देखा गया और पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों के खिलाफ भादवि की तहत गंभीर मामले दर्ज कर उन्हें परेशान किया. मिश्रा ने आरोप लगाया, ‘‘सत्ता का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की हत्या की गई है. हम कानूनी सहारा लेंगे.” एक ट्वीट में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने चुनावों में अपनी पार्टी को समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.
Also Read: Jagdeep Dhankhar: जानिए कौन हैं NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़