Loading election data...

बीजेपी ने कमलनाथ के लिए गढ़ा नया नाम, बेटे नुकुल नाथ ने पिता को लेकर किया बड़ा खुलासा

Madhya Pradesh News गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नारी सम्मान अभियान पर तंज कसा है. उन्होंने कमल नाथ पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने और झूठ बोलने का काम करती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2023 5:38 PM
an image

Madhya Pradesh News मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 के अन्त में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर चुनावी मैदान सजने लगे है. कर्नाटक में कांग्रेस के चुनावी अभियान को देखते हुए बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अभी से ही अपना अभियान शुरू कर दिया है. बीजेपी के चुनाव अभियान से साफ लगा रहा है कि वर्ष 2023 के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ही उनके राडार पर रहेंगे. इधर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ के बेटे ने अपने पिता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने साफ कर दिया कि वर्ष 2023 के अंत में होने वाले प्रदेश के विधान सभा चुनाव में उनके पिता कहां से चुनाव लड़ेंगे.

कमलनाथ होंगे निशाने पर

बीजेपी ने एमपी कांग्रेस के किसान कर्ज माफी, महिला सम्मान अभियान ₹500 में सिलेंडर जैसी घोषणा के मामले में कमल नाथ को ‘झूठ नाथ’ के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नारी सम्मान अभियान पर तंज कसा है. उन्होंने कमल नाथ पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने और झूठ बोलने का काम करती है. 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भी झूठ बोला और सरकार में आने के बाद उसे पूरा नहीं किया. इससे पहले भी कांग्रेस भ्रम फैला चुकी है.

कमल नाथ कहां से लड़ेंगे चुनाव?

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा सांसद और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे ने मंगलवार की शाम एक बड़ा खुलासा किया है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कहा कि पिता जी इस बार भी छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि कमल नाथ इस बार भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Exit mobile version