MP में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नये मामले, आंकड़ा 3000 के पार पहुंचा

Covid19 in Madhya Pradesh : भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,049 तक पहुंच गया. मध्यप्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों मौत हुई है.

By Agency | May 6, 2020 7:45 AM
an image

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 107 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 (Covid19) से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,049 तक पहुंच गया. मध्यप्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों मौत हुई है.

Also Read: Lockdown Effect: MP में शराब की जगह सैनिटाइजर पी रहे हैं नशेड़ी, कई मामले आये सामने

इनमें उज्जैन में पांच, जबलपुर एवं इंदौर में दो-दो और सतना एवं भोपाल में एक-एक की मौत शामिल है. राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 176 हो गयी है, जिनमें सबसे अधिक 79 मौतें अकेले इंदौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 40, भोपाल में 16, देवास एवं खरगोन में सात-सात, खंडवा में छह, होशंगाबाद, बुरहानपुर, जबलपुर, मंदसौर एवं रायसेन में तीन-तीन और छिंदवाड़ा, आगर मालवा, धार, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 107 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 3,049 हो गयी है.

Also Read: Lockdown Side Effects: भाग-दौड़ की जिंदगी पर लगे ब्रेक से प्रभावित हो रहा मानसिक स्वास्थ्य, ऐसे दूर करें तनाव

प्रदेश में इंदौर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 43 नये मामले आये हैं, जबकि धार में 20, उज्जैन में 18, भोपाल एवं जबलपुर में आठ-आठ, रायसेन में चार, खरगोन एवं खंडवा में दो-दो और अनूपपुर एवं टीकमगढ़ में एक-एक नया मरीज मिला है.

इसी के साथ महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,654 हो गयी है, जबकि भोपाल में 571, उज्जैन में 184, जबलपुर में 106, खरगोन में 79, रायसेन में 63, धार में 75, खंडवा में 49, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बड़वानी में 26, देवास में 26, बुरहानपुर में 34, रतलाम में 16, मुरैना में 17, विदिशा में 13 एवं आगर मालवा में 12 हो गयी है.

Also Read: CoronavirusPandemic: ‘मैं समाज का दुश्मन हूं’, MP,UP पुलिस का अनोखा अभियान

इनके अलावा, शाजापुर में सात, सागर, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में पांच-पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर, शहडोल एवं हरदा में तीन-तीन, शिवपुरी एवं रीवा में दो-दो और बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना एवं सतना में एक-एक लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं.

कोविड-19 संक्रमित दो मरीज अन्य राज्यों के हैं. प्रदेश के कुल 52 में से 34 जिलों के लोग अब तक संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 1,873 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से 1,632 की हालत स्थिर है जबकि 241 मरीज गंभीर हैं.

Also Read: Lockdown in UP: गांव गया पति लॉकडाउन में फंस गया, नहीं लौटने पर महिला ने की खुदकुशी

कुल 1,000 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. स्वस्थ हुए मरीजों का प्रतिशत 32.79 पर पहुंच गया है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 796 निषिद्ध क्षेत्र बनाये गये हैं.

Exit mobile version