भोपाल : झारखंड, महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश के एक मंत्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे. इसके अलावा, मंत्री मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी भाग लिए थे, जिसके बाद राज्य में वीआईपी नेताओं के बीच हलचल तेज हो गई है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर देर रात को पता चला, जिसके बाद उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बीते दिनों मंत्री बनने के बाद वे क्षेत्र में गए थे जहां हजारों कार्यकर्ता से वे मिले थे. मध्य प्रदेश में कोरोना से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
संपर्क में आनेवाले को कोरेंटिन कर रही प्रशासन– मंत्री के कोरोना पर पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गयी है. मंत्री के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरेंटिन कर रही है. साथ ही सभी के टेस्ट कराने की व्यवस्था भी प्रशासन के द्वारा की जा रही है.
नेताओं में हड़कंप – राज्य में मंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नेताओं के बीच हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कई नेता स्वयं होम कोरेंटिन हो गए हैं. कैबिनेट बैठक में शामिल होने के कारण आला अधिकारी भी इसके जद में आ सकते हैं, जिसके कारण उन्हें भी कोरेंटिन किए जाने की व्यवस्था की जा रही है.
24 घंटे में 45 हजार से अधिक केस- स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 45 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. जबकि 1,129 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 पर है जिसमें 4,26,167सक्रिय मामले, 7,82,606 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 29,861मौतें शामिल हैं.
Also Read: बिहार के इस अस्पताल के कोरोना आइसीयू में बिजली व पानी नदारद, चिकित्सक भी गायब
Posted By : Avinish Kumar Mishra