Loading election data...

Madhya Pradesh Coronavirus news : मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 3252, 193 की गयी जान

इंदौर : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इसके बावजूद कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 114 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3252 हो गई है. इनमें से अब तक 193 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. 

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2020 9:36 AM

इंदौर : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इसके बावजूद कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 114 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3252 हो गई है. इनमें से अब तक 193 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

Also Read: Breaking news : अब तक 189 श्रमिक ट्रेन चलाई गईं, 1.90 लाख श्रमिकों को गृह राज्य पहुंचाया गया
इंदौर में संक्रमितों की संख्या 1699

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है, लेकिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. रेड जोन इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी से संक्रमित 18 नये मरीज मिले हैं. इस कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,681 से बढ़कर 1,699 हो गयी है. इनमें से 595 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

Also Read: महाराष्ट्र : मालगाड़ी ने मजदूरों को कुचला, 14 की मौत, लोको पायलट ने ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन…
इंदौर में 83 संक्रमितों की मौत

देशभर में कोरोना महामारी के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला इंदौर है. यहां दो और संक्रमितों की जान जा चुकी है. अब तक कुल 83 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. रेड जोन में शामिल इंदौर में 31 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें 22 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि आठ पुलिसकर्मियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी है.

Also Read: Weather Forecast, Live Updates: बिहार-झारखंड में मौसम विभाग की चेतावनी, जानिए बाकी राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

जिला संक्रमित मरीज

इंदौर 1699

भोपाल 652

उज्जैन 201

जबलपुर 115

खरगौन 80

धार 77

रायसेन 64

खंडवा 50

होशंगाबाद 36

मंदसौर 52

बुरहानपुर 38

देवास 30

बड़वानी 26

रतलाम 20

मुरैना 22

विदिशा 13

आगर मालवा 13

शाजापुर 08

ग्वालियर 12

छिंदवाड़ा 05

सागर 05

श्योपुर 04

नीमच 04

अलीराजपुर 03

हरदा 03

शहडोल 03

अनूपपुर 03

टीकमगढ़ 03

शिवपुरी 03

रीवा 02

अशोकनगर 01

बैतूल 01

डिंडोरी 01

पन्ना 01

सतना 01

Also Read: Rajasthan news : उद्यमियों के साथ संवाद में बोले राजस्थान के सीएम, कोरोना संकट की घड़ी में उद्योगों को मजबूती देने की होगी कोशिश

Next Article

Exit mobile version