18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shri Mahakal Lok: मनमोह लेगी महाकाल लोक की प्रतिमाएं, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

महाकाल मंदिर के नवनिर्मित गलियारे को 108 स्तंभ पर बनाया गया है, 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा. महाकवि कालिदास के महाकाव्य मेघदूत में महाकाल वन की परिकल्पना को जिस सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है.

Undefined
Shri mahakal lok: मनमोह लेगी महाकाल लोक की प्रतिमाएं, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का आज यानी मंगलवार को उद्घाटन करेंगे. महाकाल लोक गलियारा 900 मीटर से अधिक लंबा है और यह रुद्र सागर झील के चारों तरफ फैला हुआ है.

Undefined
Shri mahakal lok: मनमोह लेगी महाकाल लोक की प्रतिमाएं, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 9

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है और यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. महाकाल गलियारे के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं. यह गलियारा मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा मार्ग में मनोरम दृश्य पेश करते हैं.

Undefined
Shri mahakal lok: मनमोह लेगी महाकाल लोक की प्रतिमाएं, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 10

महाकाल मंदिर के नवनिर्मित गलियारे को 108 स्तंभ पर बनाया गया है, 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा. महाकवि कालिदास के महाकाव्य मेघदूत में महाकाल वन की परिकल्पना को जिस सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है, सैकड़ों वर्षों के बाद उसे साकार रूप दे दिया गया है.

Undefined
Shri mahakal lok: मनमोह लेगी महाकाल लोक की प्रतिमाएं, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 11

महाकाल लोक में भगवान शंकर की कई विशाल प्रतिमाएं बनाई गई हैं. इनमें कुछ प्रतिमाएं शांत, तो किन्हीं में महादेव राक्षसों का संहार करते दिख रहे हैं. बताते चले कि इन प्रतिमाओं को एक साल 2 लाख लोग दर्शन कर सकेंगे. वहीं, उज्जैन में देशा का यह पहला नाइट गार्डन भी बनाया गया है.

Undefined
Shri mahakal lok: मनमोह लेगी महाकाल लोक की प्रतिमाएं, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 12

महाकाल गलियारे के दर्शन करने आ‍ने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं दी जा रही है. श्रद्धालु मोबाइल के माध्यस से ही प्रतिमाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही गलियारे पर कई जगह बारकोड लगे हैं, जो इतिहास की जानकारी देंगे.

Undefined
Shri mahakal lok: मनमोह लेगी महाकाल लोक की प्रतिमाएं, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 13

महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद उज्जैन के प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले पर्यटकों की सालाना संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है. उज्जैन स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार पाठक ने कहा कि हर साल करीब 1.5 करोड़ लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं. उन्होंने कहा, और, महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद इस सालाना संख्या के दोगुना होकर करीब तीन करोड़ होने की उम्मीद है.

Undefined
Shri mahakal lok: मनमोह लेगी महाकाल लोक की प्रतिमाएं, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 14

उज्जैन में हर 12 साल में होने वाले सिंहस्थ कुंभ के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. उज्जैन में पिछली बार 2016 में कुंभ का आयोजित हुआ था. पाठक ने कहा, वर्ष 2016 में सिंहस्थ कुंभ मेला के दौरान एक महीने में सात करोड़ लोगों ने उज्जैन की यात्रा की थी. हमे उम्मीद है कि अगले कुंभ मेला में यह संख्या 10 करोड़ तक पहुंच सकती है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें