साइबर ठगी मामले में महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश की पुलिस पहुंची मधुपुर, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Cyber crime news, Deoghar news : साइबर क्रिमिनल की तलाश में बुधवार (2 दिसंबर, 2020) को मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की अलग- अलग पुलिस टीम मधुपुर पहुंची. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के सागर जिले अंतर्गत गोपालगंज थाना की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नीरज जैन एवं धर्मेंद्र के नेतृत्व में पहुंच कर सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी निवासी अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया, वहीं साइबर के पैसे से सामान खरीदने के आरोप में खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिनी निवासी आजाद अंसारी को गिरफ्तार किया.
Cyber crime news, Deoghar news : मधुपुर (देवघर) : साइबर क्रिमिनल की तलाश में बुधवार (2 दिसंबर, 2020) को मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की अलग- अलग पुलिस टीम मधुपुर पहुंची. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के सागर जिले अंतर्गत गोपालगंज थाना की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नीरज जैन एवं धर्मेंद्र के नेतृत्व में पहुंच कर सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी निवासी अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया, वहीं साइबर के पैसे से सामान खरीदने के आरोप में खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिनी निवासी आजाद अंसारी को गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि साइबर क्रिमिनल ने गोपालगंज में अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मी से 7.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. उक्त राशि अहमद अंसारी के बैंक खाते में भी आया है. एमपी पुलिस ने बताया कि इस मामले में अहमद के नाबालिग पुत्र सुफियान अंसारी की भी संलिप्ता है जो साइबर की ठगी के मामले में पिछले ही महीने देवघर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और जेल में है.
दोनों के पकड़े जाने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए मधुपुर व्यवहार न्यायालय लाया था. वहीं, एक अन्य मामले में महाराष्ट्र की पुलिस टीम भी मधुपुर पहुंच कर एसबीआई के बाजार ब्रांच गयी और साइबर ठगी से संबंधित जानकारी लेने के लिए बैंक खाता का डिटेल लिया. बताया जाता है कि पुलिस साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पाथरोल एवं मधुपुर में छापेमारी करने की तैयारी कर रही है.
Posted By : Samir Ranjan.