तबलीगी जमात के सदस्‍यों पर बड़ी कार्रवाई, MP पुलिस ने 60 से अधिक विदेशियों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश पुलिस (MP police ) ने वीजा नियमों का उल्लंघन करके भारत में तबलीगी जमात ( Tablighi Jamaat )की धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए 60 से अधिक विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार (MP police arrested more than 60 foreigners ) किया है.

By Agency | May 16, 2020 6:45 PM
an image

भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस ने वीजा नियमों का उल्लंघन करके भारत में तबलीगी जमात की धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए 60 से अधिक विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले पुलिस ने प्रदेश की राजधानी भोपाल के विभिन्न पुलिस थानों में इन लोगों के खिलाफ सात मामले दर्ज किये थे. भोपाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उपेन्द्र जैन ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों के खिलाफ वीजा शर्तों के उल्लंघन के मामले दर्ज किये गये थे. वे देश में पर्यटक वीजा पर आए हैं जिससे तहत वे धार्मिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते हैं.

Also Read: लॉकडाउन के बीच घर जाने की चाह में जान गंवाते मजदूर, देश में अब तक 50 से ज्यादा की हो चुकी है मौत

उन्होंने कहा कि यह वीजा शर्तों का उल्लंघन है जो कि विदेशी अधिनियम के तहत अपराध है. इसलिए इनके खिलाफ मामले दर्ज किए गये. इन मामलों में इन विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी की गयी है. जैन ने कहा कि आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां इनकी जमानत अर्जी नामंजूर हो गयी.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शहर के ऐशबाग, मंगलवार, श्यामला हिल्स, पिपलानी और तलैया पुलिस थानों में दर्ज सात मामलों के तहत 64 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों को भादवि की धारा 188, धारा 269, धारा 270 तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंध अधिनियम तथा विदेशी अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: झारखंड के गढ़वा में 7 युवक सोन नदी में डूबे, गांव में मची चीख-पुकार

उन्होंने बताया कि इससे पहले इन तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों में से कुछ में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनका उपचार किया गया और शेष को पृथक करके रखा गया था. पुलिस ने बताया कि तबलीगी जमात के ये विदेशी सदस्य किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाखिस्तान, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका और म्यांमार के हैं.

मालूम हो दिल्‍ली के निजामुद्दीन मरकज में मार्च में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए देशभर के जमातियों के साथ विदेश भी लोग आये थे. कोरोना के संकट के समय में ये सभी जमाती देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में चले गये, जिस करण से देश में कोरोना वायरस के केस में अचानक तेजी दर्ज की गयी. जमात प्रमुख मौलान साद भी उसके बाद से गायब है, जिसे अब तक दिल्‍ली पुलिस खोज नहीं पायी और उसकी लगातार खोज की जा रही है.

Also Read: यूपी में 24 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, मृतकों में सबसे ज्यादा झारखंड के, बिहार और बंगाल के मजदूरो की भी गयी जान

Exit mobile version