भोपाल : दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की चुनौती से निबटने के लिए चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी रात-दिन एक किये हुए हैं. इन्हीं में से एक भोपाल (Bhopal) के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) भी हैं, जिनके काम के प्रति समर्पण की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और सोशल मीडिया (Social Media) उपयोगकर्ताओं ने की है.
दरअसल, भोपाल के सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया पांच दिनों की लगातार ड्यूटी के बाद अपने परिवार से मिलने घर पहुंचे थे. कुछ वक्त बिताकर घर के बाहर से ही ड्यूटी पर लौट गये. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने घर के बाहर बैठे दिखाई दे रहे हैं.
मिलिये डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 31, 2020
डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हज़ारों-लाखों #CoronaWarriors को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है। 🙏 pic.twitter.com/zAeOy5BavE
यह तस्वीर कथित तौर पर सोमवार को खींची गयी थी. इस तस्वीर में डॉ डेहरिया अपने घर के बाहर एक छोटी-सी दीवार पर बैठे हुए चाय पीते दिख रहे हैं. उनके परिवार के सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके कुछ दूर गेट पर खड़े हैं. डॉ डेहरिया चाय का कप हाथ में लिये हुए अपने परिवार से बात कर रहे हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुआ लिखा, ‘मिलिए, डॉ सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के सीएमएचओ हैं. सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठकर चाय पी, घर वालों का हाल-चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गये. डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वॉरियर्स को मेरा शत-शत नमन. हमें आप पर गर्व है.’
मुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य लोकप्रिय ट्विटर हैंडल से भी इस तस्वीर को शेयर किया गया और ऐसे स्वास्थ्य योद्धाओं को सुपर हीरो करार दिया गया. इस तस्वीर को हजारों बार रीट्वीट किया गया है.
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. लोगों से कहा जा रहा है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. यानी समूह में कहीं न रहें, ताकि इस जानलेवा वायरस को फैलने का अवसर नहीं मिल सके. कोरोना वायरस से लड़ने में देश के डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं.