कोरोना वायरस से सबसे कम लोग पड़ रहे मध्य प्रदेश में बीमार, सबसे ज्यादा हो रहे स्वस्थ, शिवराज सिंह चौहान का दावा

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर देश में सबसे कम (1.43 प्रतिशत) है. चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश में कोविड-19 का ग्रोथ रेट सबसे कम 1.43 प्रतिशत है, जबकि इसके मरीजों का रिकवरी रेट (स्वस्थ होने की दर) 76 प्रतिशत से अधिक है.’

By Agency | June 24, 2020 2:25 PM
an image

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर देश में सबसे कम (1.43 प्रतिशत) है. चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश में कोविड-19 का ग्रोथ रेट सबसे कम 1.43 प्रतिशत है, जबकि इसके मरीजों का रिकवरी रेट (स्वस्थ होने की दर) 76 प्रतिशत से अधिक है.’

उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश की कोरोना वायरस ग्रोथ रेट घटकर 1.43 प्रतिशत हो गयी है, जबकि गुजरात की ग्रोथ रेट 2.10, राजस्थान की 2.31, महाराष्ट्र की 2.96, पश्चिम बंगाल की 3.23, उत्तर प्रदेश की 3.82 तथा तमिलनाडु की 4.21 प्रतिशत है.’ श्री चौहान ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 3.63 प्रतिशत है.

उन्होंने कहा, ‘राज्य में कोविड-19 मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. संक्रमण भी खत्म होने की ओर अग्रसर है. यह प्रदेश के नागरिकों की जागरूकता और हमारे कोरोना योद्धाओं की मेहनत का नतीजा है.’

Also Read: नेता कहलाने के लायक नहीं हैं राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने राहुल पर किया हमला

इस बीच, मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की गति निरंतर धीमी होती जा रही है.

उन्होंने कहा कि अब हमें प्रदेश से कोरोना वायरस के पूर्ण उन्मूलन की ओर बढ़ना है. मुख्यमंत्री ने ने सख्त निर्देश दिये कि यदि किसी भी अस्पताल में कोविड मरीज के इलाज में थोड़ी भी लापरवाही हुई, तो दोषी को नहीं छोड़ा जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. हमें कोविड-19 के एक-एक मरीज की जान बचानी है.

Also Read: मध्य प्रदेश में तूल पकड़ा फर्जी वीडियो मामला, सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर करेंगे कांग्रेस के विधायक

प्रदेश के दतिया जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां कोरोना वायरस के 20 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. दतिया जिला अब पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो गया है. इसी प्रकार अलीराजपुर एवं उमरिया जिले भी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की कोविड-19 जांच क्षमता 6,000 प्रतिदिन से अधिक है.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version