Sharad Yadav Last Rites: भोपाल से पैतृक गांव लाया गया शरद यादव का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार

Sharad Yadav Last Rites: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के पार्थिव शरीर को भोपाल एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव नर्मदापुरम ले जाया गया. जहां दोपहर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

By Samir Kumar | January 14, 2023 1:19 PM

Sharad Yadav Last Rites: समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के पार्थिव शरीर को भोपाल एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव नर्मदापुरम ले जाया गया. जहां दोपहर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले शरद यादव का पार्थिव शरीर आज चार्टर्ड विमान के जरिए दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट लाया गया. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मौजूद थे.

75 साल की उम्र में निधन

बता दें कि समाजवादी नेता शरद यादव का 75 साल की उम्र में लंबी समय से बीमारी के कारण गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सभी प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने तरीके से शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव समेत तमाम दिग्गजों ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. आज मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव में कई राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सभी पार्टियों में शोक की लहर

शरद यादव के निधन से सभी पार्टियों में भी शोक की लहर है. आरजेडी-जदयू के अलावे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने भी मकर संक्रांति के भोज को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरद यादव के निधन को एक बड़ी क्षति बताया. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी आधी रात को ही शोक संदेश जारी किया था. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने सात बार लोकसभा चुनाव जीता था. वहीं, शरद यादव चार बार राज्यसभा सांसद भी रहे और प्रधानमंत्री वीपी सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में भी महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे. शरद यादव को उन प्रमुख नेताओं में से एक माना जाता है, जिन्होंने मंडल आयोग को लागू करवाने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी.

Next Article

Exit mobile version