Dhar:तेंदुए के शावकों को बिल्ली समझ बच्चों ने गोद में उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Dhar News: मध्य प्रदेश के धार में तेंदुए के शावकों को बिल्ली का बच्चा समझकर बच्चों ने अपने हाथों में उठा लिया. बाद में खुलासा हुआ कि ये बिल्ली के बच्चे नहीं, बल्कि तेंदुए के शावक है.

By Samir Kumar | November 19, 2022 3:22 PM

Dhar News: मध्य प्रदेश के धार में तेंदुए के दो शावकों के मिलने से हडकंप मच गया. दरअसल, मांडू स्थित पहाड़ी क्षेत्र में कुछ लोग और बच्चे बकरियां चरा रहे थे. इसी दौरान इन्होंने तेंदुए के दो शावक देखा. तेंदुए के शावकों को बिल्ली का बच्चा समझकर बच्चों ने अपने हाथों में उठा लिया. वहीं, कुछ लोग मोबाइल से फोटो वीडियो बनाने लगे. हालांकि, मोबाइल का फ्लैश चमका तो ये दोनों शावक गुर्राने लगे. इसके बाद ये लोग समझ गये कि ये बिल्ली के बच्चे नहीं, बल्कि तेंदुए के शावक है.

शावकों को अपने साथ ले गई मादा तेंदुआ

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के दोनों शावकों को ले जाकर उसी स्थान पर छोड़ दिया, जहां से बच्चों ने उन्हें उठाया था. साथ ही इस इलाके में लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है. इसके बाद वन विभाग की टीम ने इस पूरे इलाके में नजरे बनाये रखा. शुक्रवार को वन विभाग ने दावा किया कि मां तेंदुआ शावकों को अपने साथ ले गई थी.

जानिए एसडीओ ने क्या कुछ कहा…

अब वन विभाग की टीम ये दावा कर रही है कि तेंदुए के शावकों को उनकी मां यानि मादा तेंदुआ यहां से लेकर अंदर घने जंगल मे चली गई है. मामले को लेकर एसडीओ एसके रणशौरे ने बताया कि तेंदुए के दो शावकों के मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मियों को वहां भेजा गया. प्राप्त सूचना के आनुसार, उनकी माता शावकों को सुरक्षित ले जा चुकी है.

इलाके में अक्सर दिखाई देते है तेंदुए

बताया जा रहा है कि तेंदुए इस इलाके में लगातार देखें जाते है और यहां से मिले शावकों को वन विभाग की टीम ने इनकी मां से मिलवा दिया है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम मांडू के जंगलों में लगातार सर्चिंग करके तेंदुए पर नजरे बनाये हुए है.

Also Read: Shri Mahakal Lok: मनमोह लेगी महाकाल लोक की प्रतिमाएं, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

Next Article

Exit mobile version