20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश: कृषि मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, बोले- दर्ज कराऊंगा मानहानि का मुकदमा

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति कथित तौर पर उन पर भ्रष्टाचार से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाता नजर आ रहा है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति कथित तौर पर उन पर भ्रष्टाचार से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाता नजर आ रहा है. वहीं, मंत्री कमल पटेल ने इन आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि यह वीडियो आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता ने गंदी राजनीति के तहत उनके खिलाफ साजिशन तैयार किया है.

AAP-कांग्रेस के नेताओं पर दर्ज कराएंगे मानहानि का मुकदमा

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि वह यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर उनकी छवि धूमिल किए जाने पर AAP नेता के साथ ही कांग्रेस के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे. कमल पटेल ने बुधवार को स्टेट प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति हरदा जिले का आम आदमी पार्टी के नेता आनंद जाट है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के पास मुद्दा नहीं है. वे साजिशन गंदी राजनीति के तहत मुझ पर अकसर अनर्गल आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश करते हैं. शिवराज सिंह सरकार में मंत्री कमल पटेल ने कहा कि वह आनंद जाट के साथ ही कांग्रेस के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे, क्योंकि सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी की राज्य इकाई ने AAP नेता के कथित वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया था.

‘आप’ के नेता ने दी ये प्रतिक्रिया

उधर, आम आदमी पार्टी के नेता आनंद जाट ने कहा कि वह कमल पटेल पर लगाए गए तमाम आरोपों पर अडिग हैं और राज्य के कृषि मंत्री को अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए. AAP नेता ने कहा कि सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को ठीक उसी तरह कमल पटेल की संपत्तियों की जांच करनी चाहिए, जिस तरह वे सत्तारूढ़ बीजेपी के विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ छानबीन करती हैं.

Also Read: शशि थरूर का खुलासा, FM ने कैंसर मरीज को समय पर दवाएं दिलाने में मदद की, दवा पर GST में दी 7 लाख की छूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें