-
एमपी बोर्ड 12 के रिजल्ट का तय हो गया फार्मूला
-
10वीं की परीक्षा परीणाम के आधार पर तय होगा 12वीं का रिजल्ट
-
कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं की रद्द कर दी गई थी परीक्षा
MP Board 12th Exam Result 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए मूल्यांकन नीति तैयार कर ली है. मूल्यांकन नीति के मुताबिक कक्षा 10वीं के सभी विषयों में से जिस विषय पांच विषयों में सबसे ज्यादा अंक आये है उन्हीं विषयों के आधार पर 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. जो छात्र बेस्ट ऑफ फाइव के परिणाम से खुश नहीं होंगे वे दोबारा परीक्षा देकर परिणाम सुधार सकते हैं.
दो फार्मूलों के बीच तय हुआ मूल्यांकणः 12वीं परीक्षा के रिजल्ट को लेकर एमपी बोर्ड में दो फार्मूले को लेकर गहन चर्चा हुई. पहले फार्मूले में 10 वीं के आधार पर 12 के अंक निर्धारण का विचार था, वहीं दूसरे फार्मूले के तहत 10वीं की वार्षिक परीक्षा और 12वीं के मिट टर्म परीक्षा को बेस बनाकर 12वीं फाइनल का रिजल्ट तय किया जाए. लेकिन पहले फार्मूले को इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि, पिछले साल 11वीं में प्रमोशन दिया गया था.
12 बैठकों के बाद तैयार हुई मूल्यांकन नीतिः गौरतलब है कि देश और एमपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद से ही मूल्यांकण का फार्मूले को लेकर माथापच्ची की जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीब 12 बैठकों के बाद कहीं जाकर मूल्यांकण के फार्मूले पर सहमति बनी.
गौरतलब है कि, एमपी बोर्ड ने कोरोना को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया था. जिससे 10वीं और 12वीं के 20 लाख से ज्यादा छात्रों का भविष्य अंधकार में पड़ गया था. हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट निकालने की वय्वस्था कर ली है. अब 10वीं को आधार पर 12वीं के फाइनल रिजल्ट पब्लिश होंगे. बता दें, कोरोना को देखते हुए करीब सभी राज्यों में बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है. औऱ हर राज्य मूल्यांकन लगभग यही तरीका आजमा रहा है.
Also Read: भारत का खंडित नक्शा दिखाकर मुश्किल में ट्विटर, एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज
Posted by: Pritish Sahay