MP Board 8th 5th Result 2023 Out: एमपी 5वीं और 8वीं का रिजल्ट आउट, देखें ऑफिशियल वेबसाइट

MP Board 8th 5th Result 2023 Out: एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2023 जारी हो गया है. रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए.

By Shaurya Punj | May 15, 2023 1:29 PM

MP Board 8th 5th Result 2023 Out: मध्‍य प्रदेश में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड पैटर्न पर हुई वार्षिक परीक्षा के परिणाम आज सोमवार को जारी कर दिया गया. एक बार जारी होने के बाद इन्हें rskmp.in पर से देखा जा सकता है. यहां देखें एमपी पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट

MP Board Result 2023: How to Check

आधिकारिक वेबसाइट-rskmp.in पर जाएं

होमपेज पर एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

एक नया लॉगिन पेज खुलेगा

अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें

एमपी बोर्ड 5वीं या 8वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी

चेक करें और डाउनलोड करें

चार लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का परिणाम जारी

पांचवीं, आठवीं की परीक्षा में इस साल प्रदेश भर से चार लाख 73 हजार छात्र शामिल हुए हैं. इसके लिए 12,364 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं भोपाल में 143 केन्द्र बनाए गए थे. इसमें शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं मदरसों में पढ़ने वाले भोपाल के लगभग 67,932 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

इस बार बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी परीक्षा

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत वर्ष मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी. उसके बाद इस शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 87 हजार शासकीय शाला, 24 हजार अशासकीय शाला और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं.

इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन एक बजे से देख सकेंगे. यह रिजल्ट वेबसाइट rskmp.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख सकेंगे. छात्र-छात्राओं को रिजल्ट देखने के लिए संबंधित लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

Next Article

Exit mobile version