MP Board Exam: 10वीं और 12वीं के असफल व वंचित छात्रों के लिए कल से होगी विशेष परीक्षा

MP Board Exam मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत असफल छात्रों के लिए सोमवार से परीक्षा आयोजित कराने जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 5:42 PM

MP Board Examination: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत असफल छात्रों के लिए सोमवार से परीक्षा आयोजित कराने जा रही है. इनके अलावा परीक्षा से वंचित रह गए 12वीं और 10वीं के छात्रों के लिए भी सोमवार से विशेष परीक्षाएं शुरू होंगी. बता दें कि मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए रुक जाना नहीं योजना शुरुआत 2016 में हुई थी. जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में फेल हुए विद्यार्थियों को फिर से पास होने के लिए दो मौके होते हैं.

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड ने कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके छात्रों के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था. 12 बोर्ड की ये परीक्षाएं 18 से 21 अगस्त, 2020 तक आयोजित की होने वाली है. परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे की होगी.

आपको बता दें 27 जुलाई को एमपी बोर्ड का रिजल्ट लंबे इंतजार के बाद घोषित कर दिया गया था. मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष कुल 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. एग्जाम में छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली है. लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 73.40 रहा है, वहीं लड़कों का 64.66 फीसदी रहा है. आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह टॉपर हुई हैं, उन्हें 500 में से 486 अंक मिले.

इस साल सिर्फ 68.81 फीसदी छात्र ही पास हो सके हैं. रिजल्ट पिछले साल से खराब गया है. 2019 का रिजल्ट पास प्रतिशत 76.31% था. हालांकि लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार 64.66 प्रतिशत लड़कों ने पास किया है जबकि लड़कियों का पास प्रतिश 73.4% है.

Next Article

Exit mobile version