मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी 14 , mpbse.nic.in 2020 10th result जुलाई 2021 को एमपीबीएसई एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया गया है. इस साल 11 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है. परिणाम 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित किया गया. परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी छात्र एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम की जांच कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा.
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करना होगा.
– उसके बाद 10वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
मोबाइल पर ऐसे देखें अपना रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड ने एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए मोबाइल ऐप्प पर भी व्यवस्था की है. स्टूडेंट्स अपने मोबाइल पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करके और Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) और आवेदन क्रमांक भरकर अपना एमपी बोर्ड रिजल्ट 2021 देख पाएंगे.
एप पर ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट मोबाइल एप पर भी देख सकते हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसके लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एमपीबीएसई मोबाइल एप या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें और Know Your Result का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक भरकर सब्मिट करते ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2021 देख पाएंगे.
ऐसे तैयार हुआ है मध्य प्रदेश 10वीं का रिजल्ट
बोर्ड ने स्टूडेंट्स को वैकल्पिक मूल्यांकन स्कीम के जरिए अंक देने का फैसला किया था. इसलिए इस साल मिड टर्म एग्जाम, प्री बोर्ड, यूनिट टेस्ट, इंटरनल असेस्मेंट में स्टूडेंट्स की परफोर्मेंस देखी गई है. प्री बोर्ड एग्जाम को 50 फीसदी, यूनिट टेस्ट को 30 और इंटरनल असेस्मेंट को 20 फीसदी वैटेज दिया गया है. आमतौर पर बोर्ड सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच परिणाम घोषित करता है. हालांकि, इस बार एमपीबीएसई मैट्रिक के नतीजों का एक निश्चित समय है जो 14 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे है.
Posted By: Shaurya Punj